Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

- Sponsored -

लालमोहन कुमार/जानकीनगर, पूर्णिया/जा नकीनगर थाना क्षेत्र के रुपौली उत्तर पंचायत के बेलतरी गांव में नवनिर्मित सार्वजनिक शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों के सहयोग से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा वैदिक आचार्य पंडित श्री रंगनाथ उपाध्याय संस्कृत प्रधानाचार्य श्री मारवाड़ी महाविद्यालय मीरा घाट वाराणसी व ख्यति प्राप्त विद्वानों के सानिध्य में श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।

विज्ञापन

विज्ञापन

कलश यात्रा शिव मंदिर परिसर से बैंड बाजा के साथ निकाली गई। कलश यात्रा सार्वजनिक शिव मंदिर से होकर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पहुंची, जहां धार्मिक रीति रिवाज के साथ आचार्य द्वारा कलश में जल भरी किया गया। जलभरी के उपरांत कलश यात्रा की जत्था रूपौली गोठ होते हुए जेबीसी नहर से होते हुए जेबीसी नहर 200 आरडी फाटक हरिजन टोला होते हुए बेलतरी गांव बजरंगबली होते हुए कलश यात्रा का जत्था सार्वजनिक शिव मंदिर परिसर पहुंची, जहां सार्वजनिक शिव मंदिर परिसर में कलश स्थापित किया गया। इसके बाद कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

कलश यात्रा में काफी संख्या में आसपास के गांव के सभी समुदाय के लोग साथ चल रहे थे इस दौरान बैंड बाजे की धुन तथा हर हर महादेव के नारों से पूरा वातावरण गुंजामय बना रहा तथा सभी घरो पर झंडे लगाए गए ।आचार्य ने बताया कि भगवान का नगर भ्रमण के उपरांत प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा वहीं गुरुवार को शिव धुन प्रारंभ होगा व शुक्रवार को समापन व प्रसाद वितरण किया जाएगा। कलश यात्रा में रुपौली उत्तर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार, समिति प्रतिनिधि नरेंद्र यादव,सरपंच रामनारायण यादव,अश्विनी कुमार, उमेश यादव, राजेश यादव, सुरेश कुमार, सुशील कुमार,अमरेंद्र कुमार,निरंजन कुमार, विपिन कुमार विमल,राजेश रंजन, राजा कुमार, भोला यादव,आशिक, आयुष, उज्जवल, उत्सव,शिव कुमार, शंभू,पंकज,प्रदीप, चंदन, सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे‌।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.