Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के तलाश में जमील जट के घर पहुँची टीम

- Sponsored -

फारबिसगंज, अररिया/आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक स्रोत और प्रशिक्षण केंद्र की टीम द्वारा देश के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के तलाश करने का प्रयास अनवरत जारी है। इसी क्रम में टीम के सदस्य व शिक्षक रंजेश कुमार, शिक्षिका मधु प्रिया ने प्रखंड फारबिसगंज अंतर्गत जमील जट पिता बाबूलाल, माता बीबी झलिया के घर जाकर उनके परिवार से जमील जट के द्वारा किये गए आंदोलन औऱ साहसिक कार्यो की दास्तान को कलमबद्ध किया ।

विज्ञापन

विज्ञापन

जानकारी के अनुसार जमील जट काफी साहसी आंदोलनकर्ता थे,जिनके द्वारा कई  बार रेल के पटरी को उखाड़ दिया गया था,  जिससे अंगेजी हुकूमत को आवागमन में दिक्कत हो। जमील जट जिनका ग्राममदारगंज, अररहा ,पंचायत  झिरवा पुरवारी  ब्लॉक फारबिसगंज थाना सिमराहा मुख्य मार्ग से सटे अवस्थित है। इनको एक पुत्र और एक पुत्री था। नूरजहां जमील जट की बेटी जो अब भी जीवित है,उनके साथ कदम से कदम मिला कर चलने वाले उनके भतीजे मोहम्मद हासिम उम्र 95 वर्ष अब भी जीवित है।इन्होंने जमील जट की दास्तान को बताते हुए बताया कि जमील जट काफी साहसी थे,जमील जट आधा जीवन जेल की दिवारों के बीच ही बिताया। कभी भागलपुर जेल,तो कभी पूर्णिया जेल  जमील जट का नाम आज भी फारबिसगंज प्रखण्ड कैंपस के शिलापट पर पहले नंबर पर दर्ज है।

जमील जट का पोता मोहम्मद फिरोज अपने दादा के विषय मे जो भी प्रमाण या साक्ष्य था उसे अभी तक दादा जी के बक्से को संभाल कर रखा है।परिवार काफी खुश थे इब टीम उनके घर पहुची सभी खुश और खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे कि इस युग मे भी केंद्र सरकार द्वारा गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की खोज करना एक सराहनीय प्रयास है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.