• Others
  • लवारिस अवस्था मे सरकारी अनाज दो बोरा चावल एक बोरा गेहूँ पुलिस ने किया जप्त

    अररिया/फारबिसगंज प्रखण्ड क्षेत्र के हरिपुर में शनिवार को लवारिस अवस्था में दो बोरी चावल व एक बोरी गेहूँ  ग्रमीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एफसीआई के ट्रैक्टर पर लोड चावल गेहूँ जा रहा था। इसी बीच चालक द्वारा सड़क से करीब 15 फिट दूर एक चाय  दुकान के


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अररिया/फारबिसगंज प्रखण्ड क्षेत्र के हरिपुर में शनिवार को लवारिस अवस्था में दो बोरी चावल व एक बोरी गेहूँ  ग्रमीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार एफसीआई के ट्रैक्टर पर लोड चावल गेहूँ जा रहा था। इसी बीच चालक द्वारा सड़क से करीब 15 फिट दूर एक चाय  दुकान के बगल में उतार कर रख दिया। ग्रामीणों की नजर पड़ी जैसे ही वहां लोग इकठ्ठा हुए ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर भाग गया।ग्रामीणों की सूचना पर  परवाहा केम्प प्रभारी ने लवारिस चावल को जप्त कर अपने साथ ले गई ।

    सूत्रों के अनुसार यह चावल और गेंहू बसगड़ा में किसी डीलर के यहां ले जाया जा रहा था जिसे एफसीआई के ट्रैक्टर चालक द्वारा बेचने के उद्देश्य से उतारा गया था।परवाहा केम्प प्रभारी ने बताया कि एमओ के द्वारा चावल व गेंहू का जांच किया गया है कहा कि डीलर को जिम्मेनामा देने ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।