पटना/ देश की अग्रणी बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कराने संस्थान में शुमार परफेक्शन आईएएस मार्च महिने में अपने दिल्ली सेंटर और बिहार सेंटर पर नये बैच की शुरूआत करने जा रहा है इसी क्रम में बीपीएससी (इंग्लिश मीडियम) के छात्रों के लिये परफेक्शन आईएएस के द्वारा आगामी 15 मार्च एवं 22 मार्च को नये बैच का प्रारंभ होने जा रहा है, वही दुसरी ओर बिहार सेंटर में 29 मार्च को बीपीएससी हिन्दी और इंग्लिश बैच की शुरूआत होने जा रही है।
परफेक्शन आईएएस प्रत्येक माह हिन्दी और अंग्रेजी के नये बैच की शुरूआत करता है ।इसी क्रम में जनवरी माह में अंग्रेजी मीडियम की नई बैच की शुरूआत होने जा रही है, बीपीएससी की तैयारी में बेसिक कांसेप्ट की समझ का बड़ा योगदान रहता है जो परीक्षा के विभिन्न स्टेज जैसे प्रारंभिक ,मुख्य परीक्षा में काफी मदद करता है। परफेक्शन आईएएस में भी इस बात को ध्यान में रखते हुए हर एक सब्जेक्ट में उचित समय और गाइडेंस दिया जाता है।
परफेक्शन आइएएस के प्रबंध निदेशक श्री रौशन प्रिय ने भी बताया कि आज प्रतिस्पर्धा का युग है, छात्रों की पढ़ाई के साथ साथ सटिक मार्गदर्शन की जरूरत होती है, साथ ही बदलते पैटर्न को ध्यान में रखे तो नेगेटिव मार्किंग में पकड़ बनाना काफी जरूरी है और इसके लिए बेसिक सब्जेक्ट पर कमांड बनाना होगा।
यह भी ध्यान में रखने की जरूरत है की मुख्य परीक्षा में विभिन्न नए आयामों में जैसे करेंट अफेयर्स मैगजीन,बेसिक आंसर राइटिंग कॉपी की मदद से तैयारी को और बेहतर किया जा सकता है।
परफेक्शन आईएएस में छात्र को अपडेटेड स्टडी मैटेरियल , मेंस एनालाइजर मैगजीन के साथ , बेहतर गाइडेंस से अपने तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है। वही श्री चंदन प्रिय , निदेशक ने कहा कि छात्रों को परफेक्शन आईएएस में उत्कृष्ट फैकल्टी और रिजल्ट उन्मुख मैटेरियल मिलता है जो एक अच्छे रिजल्ट के लिए मददगार साबित होता है।