• Others
  • अनियंत्रित होकर पलटी कार,दो की मौत 

    दिवाकर कुमार@फारबिसगंज फारबिसगंज थाना क्षेत्र के दोगच्छी के पास एस एच-77 पर अनियंत्रित होकर एक कार DL 7CN5150 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 20 फिट दूर खेत में जा गिरी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी पर सवार तीन व्यक्ति थे जिसमे दो की मौत होने बात बताई जा रही


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    दिवाकर कुमार@फारबिसगंज

    फारबिसगंज थाना क्षेत्र के दोगच्छी के पास एस एच-77 पर अनियंत्रित होकर एक कार DL 7CN5150 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 20 फिट दूर खेत में जा गिरी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी पर सवार तीन व्यक्ति थे जिसमे दो की मौत होने बात बताई जा रही है, जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतक में सन्तोष कुमार व कुंदन कुमार है जो गोकुलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

    प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, गाड़ी रामपुर में एक शादी समारोह से रानीगंज की ओर जा रही थी दोगच्छी में अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 20 फिट दूर बिजली खम्बा से जा टकराया गाड़ी का गति इतना तेज था कि खम्बा भी क्षतिग्रस्त गो गया।वाहन दुर्घटना की आवाज सुन ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि गाड़ी खेत मे पलटा है। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह सभी लोगों को निकाला गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। एक का पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरन हो गई।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।