• Others
  • सार्वजनिक आत्म समर्पण मेला भोखराहा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन

    मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा प्रखंड के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत स्थित भोखराहा में सार्वजनिक आत्म समर्पण मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बचो सरदार ने किया। मौके पर बचो सरदार ने कार्यकम में मौजूद दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा मेला दो दिलों को मेल है इस लिए मेला का आयोजन किया जाता


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

    प्रखंड के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत स्थित भोखराहा में सार्वजनिक आत्म समर्पण मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बचो सरदार ने किया।

    मौके पर बचो सरदार ने कार्यकम में मौजूद दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा मेला दो दिलों को मेल है इस लिए मेला का आयोजन किया जाता है। मेला आपसी भाईचारे की मिशाल है। यह मेला में आप के सहयोग से ही मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पूरे रात आप को कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक हिंदी, भक्ति प्रस्तुति दिया जाएगा। आप लोग भरपूर आनंद शांति पूर्ण माहौल में लुप्त उठाए। तूफान म्यूजिकल ग्रुप मुरलीगंज के कलाकारों ने पूरे रात समा बंधे रखा। पूरे रात कलाकारों के प्रस्तुति से दर्शक झूमते रहे।
    गायिका सोनिया यादव ने अपनी सुरीली आवाज में
    भक्ति गाने से की आगाज गाने का बोल “बड़े सुख पाया माता रानी के दर पे “इस जमाने में इस मोहब्बत ने कितने दिल तोड़े कितने घर तोड़े जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते हैं। दिल के बदले दिल दिया करते है। जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते है। “वादा न तोड़ वादा न तोड़ ओ मेरे चढ़ती जवानी तू मुंह न मोड़ वादा न तोड़ । “मेरे तेरे इश्क में मर न जाऊ कही तू मुझे आजमाने की कोशिश न कर खूबसूरत है तू मुझ से नजरे चुराने की कोशिश न कर। डांसर ने रिकोडिंग डांस से पूरी रात दर्शक को बांधे रखा। सुर संगम में पूरी रात गोता लगाते रहे दर्शक।

    मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भतनी ओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के जवान और पुलिस मित्र मेला कमेंटी के सदस्य मेला के चप्पे चप्पे तैनात नजर आए।

    मौके पर बचो सरदार, दिलीप सरदार, हरी सरदार, मनोज सरदार, मुन देव सरदार, बहादुर सरदार, गजेंद्र सरदार, जनार्दन सरदार वार्ड सदस्य राम कृष्ण सरदार गुणेश्वर सरदार समेत हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together