Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

चौसा में प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन

सफल प्रतिभागी को किया गया पुरस्कृत

- Sponsored -

चौसा, मधेपुरा/कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा की अध्यक्षता में आयोजित तरंग प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मध्य विद्यालय फुलौत के संचालक कृष्ण गोपाल पासवान, पूर्व बीआरपी दयाशंकर पासवान, पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से किया।प्रतियोगिता में अलग-अलग विद्यालयों के बच्चों ने अपने प्रतिभा का जलवा बिखेरा।


समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से भी बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा सकती है।उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान समय में खेल के माध्यम से भी अपने करियर को नई बुलंदी तक पहुंचाया जा सकता है। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमें जीवन में अनुशासन सिखाता है।साथ ही यह हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में भी सहायक होता है।
मध्य विद्यालय फुलौत के संचालक कृष्ण गोपाल पासवान ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा निखरती है। बच्चों का स्वास्थ्य व मानसिक विकास होता है। साथ ही अनुशासन भी सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के बच्चे खेल कूद में भाग लेकर जिले के अलावा बिहार ही नहीं पूरे देश में चौसा का नाम रोशन करें।

विज्ञापन

विज्ञापन

आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में अंडर 12 बालक वर्ग 60 मीटर दौर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमानत टोला के चंदन कुमार प्रथम,उत्क्रमित मध्य विद्यालय तियर टोला के नीरज कुमार द्वितीय,बालिका वर्ग 60 मीटर दौर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुरिया गोठ की छात्रा आरती कुमारी प्रथम,मध्य विद्यालय फुलौत की छात्रा नीतू कुमारी द्वितीय,300 मीटर बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तियर टोला के नीरज कुमार प्रथम,उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलकिया टोला अभिजीत कुमार द्वितीय,300 मीटर बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय फुलौत की नीतू कुमारी प्रथम,उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुरिया गोठ की पुष्पा कुमारी द्वितीय,100 मीटर बालक वर्ग अंडर 14 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया टोला के अजय कुमार प्रथम,लालजी साह मध्य विद्यालय लौआलगान के अभिषेक कुमार द्वितीय,100 मीटर बालिका वर्ग अंडर 14 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलकिया टोला की पूजा कुमारी प्रथम,कन्या मध्य विद्यालय चौसा की निक्की कुमारी द्वितीय,800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मध्य विद्यालय के अजगैवा के रितेश कुमार प्रथम, मध्य विद्यालय लौआलगान के करण कुमार द्वितीय,बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरैया टोला की नेहा कुमारी प्रथम,उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुरिया गोठ की निशा कुमारी द्वितीय, लंबी कूद बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय खोखन टोला के आनंद कुमार प्रथम,उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलकिया टोला के अभिजीत कुमार द्वितीय, लंबी कूद बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तियर टोला की छात्रा सरस्वती कुमारी प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुरिया गोठ की छात्रा प्रियंका कुमारी द्वितीय,अंडर 14 लंबी कूद बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय भटगामा की छात्रा चंचल कुमारी प्रथम, मध्य विद्यालय पैना की छात्रा सोनी खातून द्वितीय,लंबी कूद बालक वर्ग में मध्य विद्यालय अजगैवा के छात्र कन्हैया कुमार प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़की बढोना के छात्र विक्रम कुमार द्वितीय,अंडर 14 ऊंची कूद बालक वर्ग में मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया टोला के अमित कुमार प्रथम,मध्य विद्यालय लौआलगान के छात्र करण कुमार द्वितीय,ऊंची कूद बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरपुर की करिश्मा कुमारी प्रथम,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़की बढोना की बुलबुल कुमारी द्वितीय, लेदर ड्यूज बॉल बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तियर टोला के नीरज कुमार प्रथम, मध्य विद्यालय पैना के मोहम्मद मनाज़िर द्वितीय, बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लौआलगान की छात्रा करीना कुमारी प्रथम,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़की बढोना की छात्रा नमिता कुमारी द्वितीय बोल थ्रो बालक वर्ग में लाल जी साह मध्य विद्यालय लौआलगान के प्रवीण पल्लव प्रथम, मध्य विद्यालय फुलौत के छात्र मोनू कुमार द्वितीय, बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय तियर टोला की सीमा कुमारी प्रथम, मध्य विद्यालय भवनपुरा बासा की रूबी कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की।

सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किया।
मौके पर पूर्व बीआरपी राजीव अग्रवाल,पूर्व मुखिया श्रवण कुमार,पूर्व समन्वयक विजय कुमार, परमेन्द्र कुमार,प्रधानाध्यापक गौतम कुमार गुप्त, प्रमोद पासवान, शाहनवाज हुसैन, मंसूर नदाफ, संजय कुमार सुमन, श्रीधर मंडल,संजय पासवान, यहिया सिद्धकी, बिंदु कुमारी, प्रतिभा गुप्ता, भालचंद मंडल, मनीष कुमार, गोविंदा कुमार, अमलेश राय, नुजहत परवीन, पूनम कुमारी, सज्जाद आलम,सेवानिवृत्त आर्मी नायक आजाद समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.