मधेपुरा/ ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में पटना में शिक्षक अभिर्थयो के ऊपर ए•डी•एम• द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में ए•डी•एम• का कॉलेज चौक पर पुतला दहन करके कठोर सजा देने की माँग की गई.

विज्ञापन
मौके पर मौजूद यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई• मुरारी ने कहा कि ये वही के• के• सिंह है जो विधानसभा के अंदर भाजपा के इशारे पर उस समय विपक्ष के माननीय सदस्यों पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया था.
कल फिर इसने बिना किसी अनुमति के सरकार को बदनाम करने के लिए लाठीचार्ज करके एक घिनौनी हड़कत की है ।कहा ये सरकार को बदनाम करने की साजिश है जिसे हमलोग बर्दास्त नहीं कर सकते है।
कार्यक्रम में जिला प्रधान महासचिव विकास कुमार राजा, विवेक कुमार, गुड्डू कुमार, ओम यदुवंशी, सूरज कुमार, संत कुमार, गौतम कुमार, अंकेश कुमार, सिंटू यादव, अखिलेश कुमार, विक्की कुमार, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी,पुष्पक कुमार आदि दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे.
Comments are closed.