• Others
  • बारात से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

    ब्रजेश कुमार@कोसी टाइम्स,आलमनगर मधेपुरा आलमनगर खुरहान मुख्य मार्ग लदमा गांव एवं जीरोमाइल चौक के बीच बारात से लौट रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गया वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आलमनगर थाना क्षेत्र के खुरहान पंचायत स्थित भागवत पुर टोला में शादी समारोह से


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    ब्रजेश कुमार@कोसी टाइम्स,आलमनगर मधेपुरा
    आलमनगर खुरहान मुख्य मार्ग लदमा गांव एवं जीरोमाइल चौक के बीच बारात से लौट रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गया वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आलमनगर थाना क्षेत्र के खुरहान पंचायत स्थित भागवत पुर टोला में शादी समारोह से भाग लेकर एक मोटरसाइकिल पर दो युवक जो बारात में शामिल था। वह प्रातः लगभग 7 बजे खुरहान की ओर से आ रहा था। वही जीरोमाइल से 500 मीटर आगे बढ़ने पर आलमनगर की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिसके बाद मोटरसाइकिल चालक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना आलमनगर थाना को दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी रविंद्र राय एवं आशुतोष त्रिपाठी पुलिस बल सहित आलमनगर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचा। घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बाहर रेफर कर दिया गया वही सड़क दुर्घटना में मृतक युवक की पहचान पुरैनी थाना क्षेत्र के पुरैनी बाजार निवासी शिबो सहनी के 25 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में किया गया वही घायल युवक पुरैनी थाना क्षेत्र के पुरैनी बाजार निवासी शोभा सहनी के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में किया गया।

    घटना की सूचना मिलते हैं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया दर्जनों की संख्या में परिजन आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मृतक युवक के शव से लिपट लिपट कर चित्कार मार कर रोने लगा।जिससे पूरा परिसर गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया कि 5 बहनों का इकलौता भाई था। कैसे माता पिता का गुजर-बसर होगा और बहनों का शादी विवाह होगा इस परिवार के साथ अन्याय हो गया ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।