मधेपुरा/राजद महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ऋतू जायसवाल ने मधेपुरा की क्रन्तिकारी राजद नेत्री कुमारी विनीता भारती को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया।

विज्ञापन
ऋतू जायसवाल ने कहा कि कुमारी विनीता भारती लागातार पंद्रह वर्षो से राजद की आम कार्यकर्ता बनकर पूरी निष्ठा से सेवा की है। मधेपुरा ही नहीं कोशी के इलाके में आज महिलाओ की आवाज़ को बुलंद करने के लिए कुमारी विनीता भारती सदा सड़क से लेकर सदन तक आवाज़ उठाती आई है इसी लगन को देखते हुए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के निर्देश पर कुमारी विनीता भारती को प्रदेश उपाध्यक्ष का जिम्मा दिया गया है हमें आशा और उम्मीद है की कुमारी विनीता भारती राजद को कोशी – सीमांचल सहित बिहार में मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगी और संगठन को काफी आगे ले जाएगी ।
जिम्मेदारी मिलने के बाद कुमारी विनीता भारती ने कहा कि अहम जिम्मेदारी देने के लिए हम आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी,प्रदेश अध्यक्ष ऋतू जायसवाल जी, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री आदरणीय बड़े भैया प्रो • चंद्रशेखर यादव जी का शुक्रिया अदा करती हूँ ।कहा इतनी बड़ी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का काम करुँगी और पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए दिन – रात मेहनत करुँगी ।
Comments are closed.