मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के ईसराइन कला पंचायत स्थित जोरबगंज गांव में रविवार को रूपया नही देने पर महिला के साथ पड़ोस के व्यक्ति ने मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया।

विज्ञापन
जोराबरगंज गांव वार्ड ग्यारह निवासी अजरून खातून ने आरोप लगाते हुए बताया मेरा पति बाहर में मजदूरी करता है। पति रूपया भेजा था लोन का किस्त जमा करने के लिए। जब बैंक से रूपया निकासी कर लाए तो पड़ोस के मो ० मेजफुल रूपया की मांग करने लगा। रूपया देने से मना कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया रूपया नही देने पर मो० मेजफूल और नुझहत खातून मेरे घर पर आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट की घटना में अजरून खातून घायल हो गया। उक्त दोनों लोग ने दस हजार रूपया एक नकमुन्नी छीन लिया।
थाना अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया मारपीट की घटना हुई है इलाज के लिए भेजा गया है आवेदन मिलते ही जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
Comments are closed.