• Others
  • सदर अस्पताल में जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र के  शुभारंभ होने से मरीजों को मिलेगी सहूलियत-अनोज कुमार पोद्दार 

    कोसी टाइम्स@मधेपुरा सदर अस्पताल परिसर में जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र का संचालन शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर व जीविका  डीपीएम  अनोज कुमार पोद्दार ने सामूहिक रूप से  फीता काटकर उद्घाटन किया। केंद्र के शुरू होने से अब सदर अस्पताल में आने वाले गरीब मरीज जीविका दीदी व उनके परिजनों को


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    कोसी टाइम्स@मधेपुरा

    सदर अस्पताल परिसर में जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र का संचालन शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर व जीविका  डीपीएम  अनोज कुमार पोद्दार ने सामूहिक रूप से  फीता काटकर उद्घाटन किया। केंद्र के शुरू होने से अब सदर अस्पताल में आने वाले गरीब मरीज जीविका दीदी व उनके परिजनों को जांच-इलाज की सुविधा के लिए भटकना नहीं पड़ेगाइन मरीजों को अब केंद्र पर तैनात होने वाली स्वास्थ्य मित्र मदद करेंगी। गौरतलब हो कि सदर अस्पताल में एक मार्च  से ही जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र का संचालन हो रहा है।

    वही सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र के जरिये सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले गरीब परिवारों विशेषकर जीविका समूह से जुड़े परिवारों के सदस्यों को इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके तहत उन्हें ओपीडी में नंबर लगवाने डॉक्टर को दिखाने जांच कराने आवश्यकतानुसार बेड या ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी।

    जबकि जीविका के परियोजना प्रबंधक अनोज कुमार पोद्दार ने बताया कि सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।इस स्वास्थ्य सहायता केंद्र पर 6 बजे से 10बजे रात्रि तक जीविका स्वास्थ्य मित्र उपलब्ध रहेंगी।

    इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक नवनीत चंद्रा, डीपीएम प्रिंस कुमार व अन्य कर्मी व अधिकारी मौजूद रहे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together