मो0 मुजाहिद आलम
कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभा भवन में शनिवार को एएनएम की सप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई एचएससी पर पदस्थापित एएनएम समेत सीएचसी में पदस्थापित एएनएम मौजूद थी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने सभी एएनएम को अपने अपने पोषक क्षेत्र में समय पर कार्य करने की कड़ी हिदायत दी ।
मौके पर मौजूद जो एएनएम ड्रेस कोड में नहीं थे उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि ड्यूटी के दौरान सभी ड्रेस कोड में रहेंगे । समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी एएनएम को अपने अपने पोषक क्षेत्र में होने वाले टीकाकरण, बंध्याकरण, आईडीएसपी रिपोर्ट, एनसीडी डाटा एंट्री, होम डिलीवरी, एचएमएस रिपोर्ट, एचडब्ल्यू सी रिपोर्ट समय पर सीएचसी में जमा करने और यूबीन पोर्टल पर शत प्रतिशत डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया।
मौके पर सीएचसी प्रभारी ने कहा कि जिन केंद्रों पर करीब 15 केंद्र पर सर्वे एवं ड्यू लिस्ट अपडेट नहीं है। वैसे केंद्र पर सर्वे व ड्यू लिस्ट अपडेट करने पर जोर दिया जाए। सीएचसी प्रभारी ने संबंधित एएनएम व आशा सहित अन्य कर्मी को तत्काल इसमें सुधार करने का सख्त निर्देश भी दिए। ऐसा नहीं करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। बताया गया कि कुछ एएनएम का लगातार डाटा अपडेट प्रतिशत कम रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बैठक में बीसीएम प्रेमशंकर कुमार, बीएम और ईए अजीत गुप्ता , डब्लूएचओ एफएम मोती कुमार झा व आशुतोष कुमार, कार्यपालक सहायक सैमसन कुमार, स्नेहलता सोनी, रिया कुमारी, खुशबु कुमारी, अनीता कुमारी, वनिता कुमारी, गिरिजा कुमारी, शोभा कुमारी ,शकुंतला कुमारी, करिश्मा सहित अन्य एएनएम मौजूद थी।