मोहम्मद मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर विद्यालय के समीप स्टेट हाईवे पर अज्ञात बाइक के धक्का से दूसरा बाइक चालक और पीछे सवार महिला गिरने से घायल हो गया। परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज की सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़िया गांव निवासी सुनील कुमार अपनी बाइक से अपनी मां को पीछे बैठाकर मुरलीगंज से दवाई लेकर घर वापस लौट रहे थे। स्टेट हाईवे 91 पर लक्ष्मीपुर विद्यालय के समीप पहुंचा की पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक चालक ने धक्का मार दिया। बाइक चालक सुनील कुमार बाइक लेकर अनियंत्रित होकर गिर गए। बाइक चालक सुनील कुमार और पीछे सवार कौशल्या देवी घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर कौशल्या देवी की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया।