मधेपुरा/ आगामी 5 जून संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर बिहार के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा ।उक्त जानकारी मधेपुरा दौरा पर आए युवा राष्ट्रीय जनता दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने दिया।
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और समाजवाद के पुरोधा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे अरसे से जातिगत जनगणना कराने को लेकर आवाज मुखर करते रहे ।उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव हर हाल में जातिगत जनगणना कराने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना सिर्फ बिहार का मुद्दा नहीं है सभी राज्यों से जुड़ा हुआ । कहा यदि किसी जाति की वास्तविक स्थिति का पता नहीं होगा तो उसके उत्थान हेतु नीति निर्माण कैसे संभव हो पाएगा।
उन्होंने कहा देश विरोधी नई शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा को बर्बाद करने का भाजपा का एकतरफा अभियान है।कहा भाजपा बहुसंख्यक को शिक्षा से दूर कर देश पर एक छत्र तानाशाही हुकूमत चलाना चाहती है ।
इस दौरान जिला प्रधान महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि केंद्र द्वारा नई शिक्षा नीति सिर्फ समाज में बैठे ऊंचे ओहदे के लोगों के लिए है यह शिक्षा सिर्फ कुछ वर्गों तक ही सीमित रहेगा ।प्रदेश महासचिव संदीप यादव, प्रदेश सचिव रितेश यादव एवं प्रदेश सचिव मोहम्मद मुस्ताक आलम ने कहा कि महंगाई की मार से जनता परेशान है ।देश की जनता में हाहाकार मचा हुआ है और भाजपा सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है।