मधेपुरा। कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार (पटना) तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति महोत्सव 2026 के अवसर पर जिले में नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। वहीं वसंत पंचमी महोत्सव 2026 के मौके पर जिले के कला भवन में भव्य नाट्य मंचन प्रस्तुत किया जाएगा। यह जिले के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा, क्योंकि पहली बार जिला प्रशासन द्वारा नाट्य कार्यशाला और नाट्य मंचन का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन जिले के उभरते कलाकारों, युवाओं एवं छात्र-छात्राओं के लिए रंगमंच से जुड़ने और अपनी प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर साबित होगा। कार्यशाला में बाह्य एवं स्थानीय अनुभवी नाट्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को रंगमंच का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
10 से 21 जनवरी तक चलेगी नाट्य कार्यशाला
जिला कला एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, 10 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बीएन मंडल आउटडोर स्टेडियम के मुख्य भवन में नाट्य कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

इस संबंध में जिला कला एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नाट्य कौशल का विकास, आत्मविश्वास एवं अभिव्यक्ति क्षमता को सशक्त करना, रचनात्मकता का संवर्धन, लोक संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सामूहिक कार्य, अनुशासन और मंचीय शिष्टाचार की भावना विकसित करना है। प्रतिभागियों को अभिनय, संवाद अदायगी, मंच संचालन और रंगमंच की बुनियादी तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
22 जनवरी को कला भवन में भव्य नाट्य मंचन
जिला कला एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी ने बताया कि नाट्य कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए 22 जनवरी 2026 को वसंत पंचमी महोत्सव के अवसर पर कला भवन में भव्य नाट्य मंचन का आयोजन किया जाएगा। इस मंचन के माध्यम से प्रतिभागी अपने सीखे हुए कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए वरीय अधिकारियों एवं वरिष्ठ कलाकारों की एक चयन समिति गठित की गई है। बाह्य एवं स्थानीय नाट्य प्रशिक्षकों का चयन समिति की बैठक में किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
नाट्य कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक कलाकार एवं छात्र-छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक जिला प्रशासन की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि ऑफलाइन आवेदन हेतु विभागीय कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
यह आयोजन जिले की सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा देगा और स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
तस्वीर : साभार














