बारिश ने खोली नगर पंचायत व्यवस्था की पोल
जानकीनगर के रेलवे ढाला से एनएच 107 तक जाने वाली मुख्य सड़क झील में हुआ तब्दील
लालमोहन कुमार@जानकीनगर,पूर्णिया
मानसून आने के बाद से ही नगर पंचायत जानकीनगर के चोपड़ा बाजार में लोगों को जलजमाव की चिंता सताने लगी है। इन दोनों हो रही बारिश के बाद नगर पंचायत जानकीनगर के मुख्य बाजार के सड़क पर जलजमाव की समस्या विकराल हो गई है। जगह-जगह जल जमाव के कारण जानकीनगर चोपड़ा बाजार का मुख्य सड़क झील में तब्दील हो गया है। जबकि अभी ज्यादा बारिश भी नहीं हुई है। तब भी जानकीनगर रेलवे ढाला से उत्तर एनएच 107 तक जाने वाली मुख्य सड़क झील में तब्दील हो गई है। अभी तो भादो का मौसम बचा हुआ ही है। अभी भी नगर पंचायत जानकीनगर के जनप्रतिनिधि यदि जल निकासी की समस्या को लेकर सजग नहीं हुई तो आने वाले दिनों में लोगों की परेशानी काफी भी बढ़ जाएगी।
जानकीनगर मुख्य बाजार का सड़क है अतिक्रमण का शिकार
वहीं दूसरी तरफ जानकीनगर रेलवे ढाला से एनएच 107 तक जाने वाली मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के कारण भी पूरा सड़क जलमग्न रहता है।
ज्ञात हो कि जानकीनगर का मुख्य बाजार होने के कारण दर्जनों गांव के लोग खरीदारी करने के लिए चोपड़ा बाजार पहुंचते हैं लेकिन सड़कों पर जमा पानी के कारण से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हैरत की बात यह है कि चोपड़ा बाजार के मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से सड़क किनारे पक्की नाली की मांग रखी थी ताकि जल निकासी की व्यवस्था हो सके और सड़क पर जलजमाव से मुक्ति मिल सके, परंतु विडंबना कहिए कि हर बार जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चोपड़ा बाजार की सड़क पर जलजमाव और दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण की बात को नजरअंदाज किया जा रहा है।जिसके कारण रेलवे ढाला से उत्तर एनएच 107 तक जाने वाली सड़क पर बारिश के मौसम में जल जमाव होने के कारण सड़क झील में तब्दील हो गई है।
नगर पंचायत बनने के बावजूद भी जलजमाव की समस्या जस का तस
चोपड़ा बाजार के व्यवसाई कुंदन यादव, आमिर खान, चंदन यादव,साकिब आर्यन, सुरेश भगत, सुमित कुमार, राजकुमार, अंजय अग्रवाल ने कहा कि जानकीनगर चोपड़ा बाजार को तो नगर पंचायत बना दिया गया लेकिन यहां की मुख्य सड़क पर हो रहे जलजमाव की समस्या जस का तस बना हुआ है।इसका निदान करने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं है।जिसके चलते ग्राहक को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जलजमाव के कारण ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंचते हैं। जिसके कारण दुकानदार यूं ही बैठा रह जाता है।वही व्यवसाई अंजय अग्रवाल ने कहा कि अभी सांसद, विधायक वर वधु को आशीर्वाद देने में व्यस्त है जबकि जानकीनगर की मुख्य सड़क कई वर्षों से जलजमाव की समस्या से जूझ रही पर किसी को निदान करने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी बनमनखी चंद्र प्रकाश राज से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने मोबाइल पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया, कहा ऑफिस में आ कर बात कीजिए।
नगर पंचायत जानकीनगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान से जब जलजमाव के समस्या के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि एनएच 107 के बगल होकर जल निकासी के लिए सीमेंट का पाइप लगाया जाएगा, जिसका एस्टीमेट तैयार है टेंडर पास होते ही काम चालू करवाया जाएगा।