त्रिवेणीगंज,सुपौल/ त्रिवेणीगंज में मंगलवार को लोकतंत्र का महापर्व उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। क्षेत्र के मतदाताओं ने यह साबित कर दिया कि यहां लोकतांत्रिक मूल्यों की जड़ें अब भी मजबूत हैं। सुबह की हल्की गुलाबी ठंड और खुशनुमा माहौल में लोग अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए और जमकर मतदान किया। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पूरे दिन अलर्ट मोड में रहे। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
सुबह सात बजे जैसे ही मतदान प्रारंभ हुआ, केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गईं। शुरुआती भीड़ के बाद दोपहर में मतदान की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी, लेकिन अंतिम समय में फिर से मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई थी।मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। साथ ही मतदान कर्मियों को केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी। वही पहली बार मतदान करने का अवसर मिलने पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। लतौना दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी सोनी कुमारी मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवनगर स्थित मतदान केंद्र संख्या 173 पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि मुझे पहली बार वोट देने का मौका मिला है। मैं चाहती हूं कि हमारा वोट एक अच्छे प्रतिनिधि के चयन में काम आए।
वहीं, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 निवासी 75 वर्षीय मोहम्मद सफीक ने व्हीलचेयर के सहारे रामजी दास मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 70 पर पहुंचकर मतदान किया। इसके अलावा, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय लालपट्टी मतदान केंद्र संख्या 144 पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। वहीं मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया (हिंदी) मतदान केंद्र संख्या 283 पर सांसद दिलेश्वर कामत अपनी पत्नी वीणा देवी के साथ पहुंचे और मतदान किया।
सांसद ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने का यही सबसे बड़ा अवसर है। सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करें। वहीं विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीमें पूरे दिन क्षेत्र में सक्रिय रहीं। अधिकारी लगातार विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक देवी प्रसाद कर्णम, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ विभाष कुमार, डीसीएलआर संस्कार रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, सहायक निर्वाची पदाधिकारी अभिनव भारती, और थानाध्यक्ष राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मुस्तैदी से डटे रहे। अधिकारियों की सतर्कता और प्रशासनिक तैयारियों के परिणामस्वरूप मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
इधर, मतदान संपन्न होने के साथ ही त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। इनमें राजद प्रत्याशी संतोष सरदार, जदयू प्रत्याशी सोनम रानी, जनसुराज पार्टी के प्रदीप राम, बसपा प्रत्याशी संजय राम और राष्ट्रीय संभावना पार्टी के जितेंद्र राम शामिल हैं। हालांकि मुकाबला राजद और जदयू प्रत्याशियों के बीच कड़ा माना जा रहा है। वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया। साथ ही त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में 72.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।




