मधेपुरा/ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को प्रस्तुत बजट 2025 में बिहार के लिए की गई खास घोषणाओं पर मधेपुरा के युवा भाजपा नेता सह अधिवक्ता राहुल यादव ने हर्ष जताया है.उन्होंने कहा है देश के इस दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बहुत बहुत आभार एवं अभिनन्दन।यह बजट गरीबी मिटाने वाला, किसानों के कल्याण , युवाओं को रोजगार देने वाला तथा मध्यम वर्ग को मदद करने वाला है।यह स्वास्थ्य तथा शिक्षा को उन्नत एवं सुविधाजनक बनाने तथा महिलाओं को सशक्त बनाने वाला बजट है, जो प्रधानमंत्री के मिशन 2047 के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला है I
बिहार को दिए गए मखाना बोर्ड, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान, एयरपोर्ट्स विस्तार, पटना IIT में सीटों की संख्या में वृद्धि एवं पश्चिमी कोसी कनाल प्रोजेक्ट को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमन्त्री जी का कोटि कोटि धन्यवाद एवं आभार। कहा बिहार में विकास की अवसंरचनाओं के निर्माण एवं विस्तार से लाखों युवाओं को रोजगार प्राप्त होंगे। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है l इससे बिहार के लाखों किसानों को सीधा लाभ होगा I