बनमनखी, पूर्णिया/ जिले के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत मोहनिया पूर्व वार्ड पांच में आज एक किशोर की शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. शव को गाँव के कुछ लोगों ने अहले सुबह करीब पांच बजे देखा तब जाकर पता चला कि भूपेन्द्र साह के छोटे पुत्र अंकित कुमार (उम्र 19 वर्ष) का शव है. घटना की जानकारी पाकर बनमनखी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया.
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतक की माँ डोली देवी ने बताया कि रविवार को सवेरे करीब आठ बजे रात ही अंकित खाना खाकर अपने कमरा में चला गया था और मोबाइल देखने लगा . बाद में घर के सभी खाना खाकर सोने चले गये . इसी बीच उनके मोबाइल पर किन्ही का फोन आया तो वो चौक पर से वापस आता हूँ कहकर घर से निकल गया. इस दौरान घर के सभी लोग सो गये. अहले सुबह स्कूल के बगल में मक्के की खेत में लाश देखकर उन्हें उनके पुत्र के मृत होने की लोगों ने सुचना दिया तो वहां जाकर देखा.
ग्रामीण इस सम्बन्ध में कोई कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है. इसी गाँव के एक लड़की से प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आ रही है. इस सम्बन्ध में मृतक के पिता ने बताया कि किसी भी उनका या उनके पुत्र का किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी है.वही इस सम्बन्ध में बनमनखी अनुमंडल पुलिस अधीक्षक सुबोध कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को थाना पर साथ लाई है.

विज्ञापन
हत्या के हो सकते हैं ये कारण जो है चर्चा में :
- दबी जुबान से लोग कह रहे हैं कि मृतक युवक के कमरा से एक पैक बैग मिला हैं जिसमे मृतक का कपडा ,मोबाइल चार्जर आदि है. हो सकता है लड़का उस लड़की के साथ भागने का प्लान बनाया हो और इसी बीच इनका प्लान लड़की के घर वाले को पता चला हो जिसके बाद लड़की के भाई आक्रोश में आकर इस तरह के घटना को अंजाम देने का सोच लिया हो या उस लड़की के कोई और चाहने वाले हो जिसको कि ये पता चल गया हो .
- घर के पास से स्कूल परिसर से ताजा स्मेक पीने के अवशेष दिख रहे है जिसमे साफ साफ पता चलता है कि यहाँ बीती रात लोगों ने स्मेक पिया है . हत्या से पहले युवकों का यहाँ जुटान हुआ हो और यहाँ पहले सभी ने नशा किया हो और फिर जब नशा में टल्ली हो गये तो युवक को बुलाया गया हो और फिर घटना को अंजाम देकर वही स्कूल के पास लाश को फेंक दिया हो.यहाँ देखा गया कि ट्यूबेल को तोडा है और हो सकता है उसी ट्यूबेल के डंडा से मृतक अंकित का गला दबाया गया हो.
- अंकित की एक डीजे संचालक से अच्छी दोस्ती थी. कई बार उनके डीजे पर ये साथ भी जाता था. उनसे भी कोई विवाद या कहा सुनी हुआ हो जिसके बाद आक्रोश में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया हो.
बहरहाल मृतक का मोबाइल पुलिस ने जप्त कर लिया है जबकि मृतक के कमरा से एक अन्य मोबाइल मिलने पर परिजनों ने उसे अनुमंडल पुलिस अधीक्षक के पास जमा कर दिया है. लड़के के पर्स से एक लड़की के आधार कार्ड और फोटो बरामद हुआ है.
घटना के बाद गाँव में मातमी सन्नाटा है. माँ डोली देवी का रो रो कर बुरा हाल है. अंकित घर का छोटा लड़का था जबकि उसका बड़ा भाई सरोज कुमार पूर्णिया में रहकर पढाई करता है. अंकित के पिता किसान है जबकि माँ आशा है. गाँव में मृतक अंकित सबसे मिलनसार और हंसमुख बच्चा था .