मधेपुरा/ मधेपुरा एसपी संदीप सिंह के भावना से आहत होकर मुरलीगंज विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रामनवमी पर शोभा यात्रा के स्थगन का पत्र मुरलीगंज पुलिस को दिया है. पत्र में कार्यकर्ताओं ने साफ साफ से लिखा है कि मधेपुरा एसपी का कार्यकर्ताओं के प्रति बर्ताव बहुत बुरा है और जिस हिसाब से उन्होंने धमकी दिया है उससे वो लोग आहत है. जानकारी हो कि आगामी सात मार्च को रामनवमी है और हर वर्ष मुरलीगंज में भी ये पर्व हर्षोलाश पूर्वक मनाया जाता है.
गुरुवार को मधेपुरा डीएम तरणजोत सिंह, एसपी संदीप सिंह, एसडीओ संतोष कुमार, एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती सहित अन्य अधिकारी जिले के विभिन्न प्रखंडो का दौरा किये थे और रामनवमी को लेकर जायजा लिया था. अधिकारीयों ने फ्लैग मार्च भी निकाला था इसी कड़ी में मुरलीगंज भी पहुंचे थे जहाँ एसपी के भावना से लोगों को ठेस पहुंची है.

विज्ञापन
इस सम्बन्ध में विश्व हिन्दू परिषद के अमित बिहारी ने कहा कि मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने हमलोगों से मिलने की इच्छा जताई जिसके बाद हम तीन कार्यकर्त्ता वहां गये. गौशाला के पास उन्होंने कहा आगे चलो और जैसे ही आगे मस्जिद के पास गये तो उन्होंने हमे आवेदन के साथ पहचान के कागजात के बारे में बात किया जबाब में बताया गया कि जितने भी नियम कानून है सभी को मानते हुए हमलोग शोभा यात्रा निकालेंगे . श्री बिहारी ने कहा इतना सब कुछ के बाद भी वो लगातार हमलोगों से असामाजिक तत्व के तरह बात करते रहे बाद में एसपी श्री सिंह ने हमें धमकी भरे लहजे में कहा है ऐसा कैरेक्टर लिख के जाऊंगा कि जिन्दगी भर याद रखोगे. एसपी के इस वर्ताव से क्षुब्ध होकर अमित बिहारी ने देर रात थाना में शोभा यात्रा के स्थगन का पत्र दिया है.
वहीँ इस सम्बन्ध में मनोज कुमार ने कहा कि जिस तरह से यहाँ पर रामभक्तों को टॉर्चर किया गया है ये बर्दाश्त करने लायक नहीं है. वही राजू सनातन ने कहा है कि हमलोग आहत है. पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग वाले राज्य में एसपी का ये वर्ताव ठीक नहीं है.
Comments are closed.