सुपौल: डीएम के आवासीय परिसर से बंदूक-गोली की चोरी
160 राउंड गोली, चार मोबाइल और चार मैग्जीन चुराकर खेत में दबाया सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया युवक, गोली-बंदूक हुई बरामद
सुपौल। जिले में सक्रिय बेखौफ चोरों ने डीएम के आवासीय परिसर से सुरक्षा गार्ड की बंदूक, गोली और मोबाइल चुरा ली। मजे की बात है कि सुरक्षा गार्ड को इसकी भनक तक नहीं लगी। हालांकि कुछ देर बाद ही आरोपी युवक पकड़ा गया। साथ ही सारा सामान भी बरामद कर लिया गया। उधर, बुधवार सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद चिन्हित युवक को मल्हनी से पकड़ा गया। इस दौरान एक जवान के घायल होने की भी सूचना है। पकड़े गए युवक भेलाही निवासी गंगा कामत की निशानदेही पर बसबिट्टी रोड में एक खेत से चोरी की गई रायफल और 160 राउंड गोलियां सहित सभी सामान बरामद कर लिया गया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। उधर, चोरी के बाद एसपी से लेकर सभी वरीय अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये। जगहंसाई से बचने के लिये पूरी कार्रवाई काफी गुपचुप तरीके से की गई। इधर, डीएम कौशल कुमार ने बताया कि बाउंड्रीवॉल छोटा होने के कारण चोर कैंपस में घुस गया था लेकिर सभी सामान सुरक्षित है। चोरों के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। उधर, डीएम आवास में चोरी की घटना को लेकर लोग दिनभर चर्चा करते रहे।
Comments are closed.