संजय कुमार भगत@छातापुर,सुपौल
व्यापार मंडल एवं मत्स्जीवि सहयोग समिति तथा प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान कराया गया। देर शाम घोषित मतगणना परिणाम में निवर्तमान अध्यक्ष गौरीशंकर भगत ने लगातार तीसरी बार जीत का परचम लहराया है।
श्री भगत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महानंद प्रसाद यादव को 75 मतों के भारी अंतर से पराजित कर दिया।श्री भगत को 183 मत श्री यादव को 108 तथा वरूण कुमार बहरखेर को 28 मत प्राप्त हुए जबकि 13 मतपत्र को रद्द घोषित किया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रीतेश कुमार सिंह ने मतगणना परिणाम घोषित करने के बाद विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया।वहीं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए मतो की गिनती जारी थी। जिसके बाद मत्स्जीवी सहयोग समिति के मतों की गणना की जाएगी।कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए मतदान में व्यापार मंडल के लिए कुल 419 मतों में 332 बोट डाले गये जिसका मतदान प्रतिशत 79. 24 रहा।मत्स्जीवि सहयोग समिति के लिए कुल 750 मतों मे 537 मतदाताओं ने मतदान किया जिसका वोटिंग प्रतिशत 71.06 रहा।निर्धारित समय प्रातः सात बजे आरंभ हुआ मतदान संध्या साढे चार बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में व्यापार मंडल के लिए एक बूथ तथा मत्स्जीवि सहयोग समिति के लिए मनरेगा कार्यालय भवन में दो बूथ बनाये गए थे।पर्यवेक्षक के रूप मे उदाकिशनगंज के एएसडीएम संजीव तिवारी मौजूद रहे। मतदान स्थल पर बीडीओ सह आरओ रीतेश कुमार सिंह, बीसीओ द्वय अरूण कुमार एवं प्रदीप कुमार, मनरेगा पीओ कौशल राय, बीइओ रामनारायण मेहता, स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार सहित थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, पुअनि आजाद लाल मंडल, प्रियंका कुमारी चौहान, रंजीत पासवान, चंद्रशेखर सिंह, पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों के साथ तत्पर दिखे। त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हसन, एसडीपीओ विपीन कुमार ने भी मतदान स्थल पर पहूंचकर स्थिती का जायजा लिया।