बबलू कुमार/मधेपुरा/ जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ जयंती समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आयोजन कमिटी के सदस्य भवेशचंद्र भक्त ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस का संपूर्ण जीवन संघर्ष देश के लिए समर्पित है। उनका मकसद शोषणकारी अंग्रेजी साम्राज्यवादी व्यवस्था का खात्मा कर देश में धर्मनिरपेक्ष व समतामूलक समाजवादी समाज बनाना था।

विज्ञापन
छात्र संगठन एआईडीएसओ राज्य अध्यक्ष रोशन कुमार रवि ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए संकल्प लेकर आगे बढ़ना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्य नारायण साह ने किया एवं कार्यक्रम को दिलखुश कुमार, डॉ चंदन कुमार चरण, रवि कुमार, सतीश कुमार, पंकज कुमार जयसवाल, शौकत अली, जवाहर जयसवाल आदि ने भी सम्बोधित किया।
Comments are closed.