सिंहेश्वर, मधेपुरा/ सिंहेश्वर प्रखंड के समाजवादी नेता तथा हर दिल अजीज और प्रथम प्रमुख उपेंद्र नारायण यादव लंबे समय से बिमारी के कारण बुधवार को उनका निधन हो गया.

विज्ञापन
मालूम हो कि वे उस समय भागलपुर के टीएनवी कॉलेज से ग्रेजुएशन किए थे. खेल में उनकी बहुत ही अच्छी पकड़ थी. वे फुटबाल और वॉलीबाल के बेहतरीन खिलाड़ी थे. उन्होंने खेलो के उत्थान के लिए भी कई कदम उठाए. मृत हो रहे कुश्ती की प्रतियोगिता को करा कर इस खेल को नया जीवन देने का काम किया. राजनीति में भी उनका एक अलग ही प्रभाव रहा. मृदु भाषी स्वभाव के कारण बच्चों से लेकर बड़े तक उनका सम्मान करते थे. वे लगभग 22 साल तक सिंहेश्वर के प्रमुख रहे. वे दस फरवरी 1979 से 14 जून 2001 तक प्रमुख पद आसीन रहे. जब सिंहेश्वर में गम्हरिया और शंकरपुर शामिल था और 1978 में सुखासन के मुखिया बने और फिर सिंहेश्वर प्रखंड के प्रमुख चुने गए. उसी वर्ष जिला भी सहरसा था और सहरसा जिला परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव में मात्र एक मत से पराजित हुए थे. 2001 में जदयू के टिकट पर विधानसभा सभा का चुनाव भी लड़े थे. सिंहेश्वर के लोगों को एक सुत्र में बांधने की उनमें अद्भुत कला थी. उनके निधन से सिंहेश्वर प्रखंड ने एक अभिवाभक खो दिया. वे अपने पीछे एक समृद्ध और खुशहाल परिवार को छोड़ गए. उनको तीन पुत्री और दो पुत्र है. सबसे बडी पुत्री रेणु देवी 60 वर्ष, रंजु देवी 56 वर्ष उसके बाद लगातार मुखिया के पद को सुशोभित कर रहे बड़े पुत्र किशोर कुमार पप्पू 51 वर्ष, दुसरे पुत्र सफल संवेदक मुकेश कुमार मुन्ना 49 वर्ष और तीसरी पुत्री संजु देवी 45 का भरा पूरा परिवार छोड़ गए.
उनके अंतिम दर्शन में पहुंचने वालों में सांसद दिनेश चंद्र यादव, कांग्रेस नेता पप्पू यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, पुर्व विधायक अरूण कुमार, पुर्व मत्री डॉ रमेश ऋषिदेव, जदयू जिलाध्यक्ष विजेंद्र नारायण यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष पुनम देवी, जीप अध्यक्ष मंजु देवी, उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, सिंहेश्वर प्रमुख इस्तियाक आलम, उप प्रमुख मुकेश यादव, नगर पंचायत अध्यक्षा पुनम देवी उप मुख्य पार्षद परवेज आलम, पुर्व जीप सदस्य दिनेश यादव, राम कृष्ण पौदार, सुपौल प्रमुख प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार सिंटु, जीप सदस्य पिंटु यादव, समाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी, नरेश पासवान, व्यापार संघ के महासचिव अशोक भगत, पुर्व सरपंच राजीव कुमार बबलू, संजय गुप्ता, बच्चा झा, राजेश घोष, ओम प्रकाश चौधरी, मुखिया रामपट्टी विजय सिंह, कमरगामा जयकृष्ण शर्मा, पटोरी जय कृष्ण रजक, विमल चौधरी, डॉ डीएन चौधरी, कैलाश भगत सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
Comments are closed.