मधेपुरा/ जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में बीते तीन दिनों से पड़े लावारिस शव को श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा साहुगढ़ के कमला राधा योगेंद्र मुक्तिधाम में सोमवार को दाह संस्कार किया गया। मालूम हो की एक अज्ञात व्यक्ति का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। इलाज के क्रम में ही दो दिन पहले उसकी मृत्यु हो गई। परिवार के लोगों का पता नहीं चलने के कारण मेडिकल कॉलेज में शव पड़ा रहा। भीषण गर्मी के कारण शव से बदबू भी आने लगी थी। जिसे जलाने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन सामने नहीं आया और शव वहीं पड़ा रहा।
मेडिकल कॉलेज में लावारिस शव की सूचना सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार द्वारा श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक निखिल कुमार को दी गई। सूचना के बाद फाउंडेशन के कार्यकर्ता ने शव को जलाया ।
मौके पर संस्था के मुख्य प्रबंधक सागर यादव, मनीष मोदी, विश्वजीत कुमार छोटू, बसंत यादव, गौतम यादव, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।