नौशाद आलम@कोसी टाइम्स
चौसा,मधेपुरा: प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था के महापर्व छठ को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से एसडीएम पंकज घोष ने पदाधिकारियों के साथ आधे दर्जन से अधिक छठ घाटों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों और कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विज्ञापन

एसडीएम ने कृषि फॉर्म, कृष्ण टोला छठ घाट, चिरौरी और फुलौत चौक के निकट स्थित घाटों का दौरा किया।उनहोंने घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, लाइटिंग सहित चल रही अन्य तैयारियों का भी जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि छठ के लिए चिन्हित सभी खतरनाक घाटों पर लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त की जा रही। इस दौरान घाटों के निकट पटाखों की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, सभी संवेदनशील घाटों पर गोताखोरों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन पोखर और तालाबों की गहराई अत्यधिक है वहां विशेष रूप से चौकसी बरती जाए। पदाधिकारियों और पूजा समितियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है। समिति के सदस्यों को बच्चों को पानी में प्रवेश न करने देने और उन पर पैनी नजर रखने की हिदायत भी दी गई।इस अवसर पर सीडीपीओ अविनाश कुमार, बीडीओ सरीना आजाद, सीओ उदयकांत मिश्र, थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, राजस्व अधिकारी अविनाश कुमार, मनोज पासवान, स्वच्छता कर्मी यासिर हामिद और सुमन कुमार सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।