मधेपुरा ब्यूरो/मधेपुरा जिले के चौसा निवासी चर्चित साहित्यकार,समाजसेवी सह पर्यावरण प्रेमी संजय कुमार सुमन को रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन के सीईओ डॉ. रघुराज सिंह ने 2023 का “एनवायरमेंट पीपल वारियर ऑफ़ द ईयर 2023″से सम्मानित किया है। श्री सुमन के इस सम्मान से सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष देखा जा रहा है।
मालूम हो कि श्री सुमन पिछले 31 वर्षों से लगातार सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पर्यावरण, सामाजिक कुप्रथा जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह, मृत्यु भोज, नशा मुक्ति के विरुद्ध समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करते रहे हैं। पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये अब तक सैकड़ों पुरस्कार एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा आधे दर्जन ऑनरेरी डॉक्टरट्रेट की उपाधि पा चुके हैं।श्री सुमन सामाजिक हितार्थ कई कई सामाजिक संगठनों से जुड़ कर समाज को एक नई दिशा देकर युवाओं को जागरूक कर रहे हैं।पर्यावरण के क्षेत्र में भी इनका अहम योगदान रहा है।लगातार पौधारोपण कर रहे हैं।इसी अभियान एवं हरित प्रेमी के रूप में उत्कृष्ट कार्यों को लेकर रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन के सीईओ डॉ. रघुराज सिंह ने “एनवायरमेंट पीपल वारियर ऑफ़ द ईयर 2023″से श्री सुमन को सम्मानित किया है।
श्रीसुमन के सम्मानित होने पर जाप नेता रितेश रंजन,लोजपा नेता मनौवर हुसैन,कुंदन घोषईवाला,शिक्षक गौतम कुमार गुप्त,दिनेश साह,अमित सूर्यवंशी,गोविंदा कुमार,खुशबू कुमारी,युवा समाजसेवी सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी,अशोक कुमार,अरविंद कुमार,मनौवर आलम,राहुल कुमार यादव,मुकेश कुमार,परमेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, विजय कुमार विजेता,दिलीप कुमार,उषा कुमारी, कुणाल भगत,चन्द्रकिशोर मंडल,सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बंटी, नवनीत कुमार,अमित कुमार,संतोष कुमार,डॉ शशिधर मेहता,गायत्री परिवार के गोपाल साह,चक्रधर मेहता,प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान समेत दर्जनों लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।