मधेपुरा/ राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिवस पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए। 34 वें जन्मदिवस के अवसर पर मधेपुरा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर, अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण और महादलित बस्ती में बच्चों के बीच कॉपी – कलम किताब का वितरण किया गया।
मौके पर मौजूद कुमारी विनीता भारती ने कहा कि आज हमारे नेता बिहार के यशस्वी नेता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के 34वें जन्मदिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरा बिहार मना रहा है आज उसी कड़ी में राजद की मजबूत सिपाहियों के द्वारा मेरे नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।खुद भी रक्तदान की और मधेपुरा सदर अस्पताल मेँ सैकड़ो मरीजों के बीच फल – मिठाई का वितरण की हूँ साथ ही साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा की अलख जगाने के लिए महादलित बस्ती मेँ बच्चों के बीच कॉपी – कलम का वितरण किया गया है।

विज्ञापन
कहा आज बिहार मेँ जिस तरह से हमारे यशस्वी नेता तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व मेँ बिहार मेँ दवाई – सिंचाई – कार्रवाई और नौकरी वाली सरकार है वो हमारे नेता के कुशल नेतृत्व का ही देन है।
मौके पर अंकित आनंद, ओम यदुवंशी, पुष्पक कुमार, सुसब कुमार, शैलेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, मुरारी कुमार यादव, विकास कुमार, सुशील कुमार, विवेक कुमार सहित दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया।
Comments are closed.