छपरा। सारण जिले में बसों और अन्य वाहनों से अवैध शुल्क वसूलने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस ने सख्त अभियान छेड़ दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जिले में किसी भी रूप में रंगदारी वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
थाना क्षेत्रों में गश्त और छापेमारी तेज : SSP ने आदेश दिया है कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में लगातार गश्त की जाए और संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी कर अवैध वसूली में शामिल लोगों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाए। सभी कार्रवाइयों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी अनिवार्य रूप से कराई जाएगी।
चार दिन में 5 आरोपित गिरफ्तार : पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में पिछले चार दिनों में दरियापुर, दिघवारा और खैरा थाना क्षेत्रों से 5 आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं, फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
खैरा में रंगे हाथ दबोचा गया वसूलीबाज : खैरा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पटेढ़ा चौक के पास एक युवक को रंगदारी वसूली करते हुए पकड़ा। उसकी पहचान अनुराग कुमार (निवासी तुजारपुर, थाना खैरा) के रूप में हुई है। तलाशी में उसके पास से ₹1180 नकद बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि यह रकम बस और टेम्पू चालकों से वसूली गई थी। उसके विरुद्ध खैरा थाना कांड संख्या-189/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
परिवहन व्यवसायियों को मिली राहत : पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से बस व टेम्पू मालिकों और चालकों ने राहत की सांस ली है। अब तक डर और दबाव में काम कर रहे परिवहन व्यवसायी SSP की पहल से आत्मविश्वास महसूस कर रहे हैं।
आमजन से पुलिस की अपील : सारण पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध वसूली होती दिखे तो तत्काल स्थानीय थाना या पुलिस कंट्रोल रूम (हेल्पलाइन नंबर 9031036406) पर सूचना दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।