राजीव कुमार
कोसी टाइम्स@गम्हरिया,मधेपुरा
गम्हरिया पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है ।दो अपराधियों को अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है इसी परिपेक्ष में जिले की सभी थानों एवं ओपी में लगातार विशेष वाहन चेकिंग लगातार गश्ती एवं आसूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही है। इसी दरमियान गुप्त सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के सूर्यगंज पुल के पास दो अपराधकर्मी अबैध हथियार के साथ आया है जो किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना का सत्यापन किया गया तो सही पाया गया। तत्काल मेरे द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया टीम में चौकीदार सुभाष कुमार चौकीदार राजीव कुमार चौकीदार मदन कुमार सिंह एवं चौकीदार रमेश कुमार को शामिल करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचा तो दोनों अपराधी पुलिस वाहन को देख कर भागने का प्रयास किया जहां पुलिस के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़े गए अपराधियों का जब जामा तलाशी ली गई तो अपराधी के पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।पकड़े गए अपराधकर्मी में एक घैलाढ़ थानाक्षेत्र के चिकनोटवा गांव निवासी स्व मिठू शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में पहचान की गई जबकि दूसरा गम्हरिया थाना क्षेत्र के तरावे वार्ड नम्बर 05 निवासी बैजनाथ शर्मा का 23 वर्षीय पुत्र रबेन कुमार के रूप में पहचान की गई।दोनों अपराधियों के विरुद्ध कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर इन तीनों पियक्कड़ को भी मधेपुरा भेजा गया है।