बैंक व दुकान में लूट की योजना बना रहे दो अपराधी को भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
मो ० मुजाहिद आलम
कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा सोनापुर में पुलिस छापामारी कर 2 अपराधी को 3 देशी कट्टा,14 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी को मंगलवार पुलिस अभिरक्षा में मधेपुरा जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधी कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा बाजार स्थित बैंक व बाज़ार में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे।
पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर बैंक में लूट की योजना पर पानी फेर दिया। बताया गया कि एसपी संदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली कि अपराध कर्मी जिले में बैंक लूट व दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दे सकते है।एसपी ने सभी थाने को एलर्ट कर दिया।
इसी दौरान थानाध्यक्ष संजीव कुमार को भी गुप्त सूचना मिली थाना क्षेत्र के सोनापुर रहटा स्थित नदी पुल के समीप अपराध कर्मी एकत्रित हो रहटा बाजार स्थित बैंक व दुकान में लूटपाट की योजना बना रहे हैं। थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी व पुलिस फोर्स के साथ सोनापुर रहटा स्थित नदी पुल के समीप पंहुचा। पुलिस के पंहुचते ही गैंग के सरगाना व रहटा निवासी राजा यादव उर्फ राजा हिरो,आकाश यादव व लालू उर्फ आशीष हथियार लहराते हुए केटीएम बाइक पर सवार होकर कच्ची रास्ता की ओर भागने में सफल रहा। इसी दौरान 5 अन्य अपराधी बजाज प्लसर बाइक से भागने का प्रयास किया।परन्तु पुलिस फोर्स खदेड़ कर पल्सर बाइक पर सवार 2 अपराधी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधी का तलाशी लेने पर इनके पास से 3 देशी कट्टा, 14 पीस जिन्दा कारतूस व 2 खोखा बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को बताया कि वे कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा निवासी केशव कुमार अपना नाम बताया। वहीं दूसरा गिरफ्तार अपराधी सहरसा जिले के इस्लामिया चौक निवासी देवाशीष कुमार बताया ।
गिरफ्तार अपराध कर्मी ने अपने ब्यान में पुलिस को बताया कि तीन बाइक से हम लोग रहटा बाजार जाकर लूटपाट करने वाले थे। थानाध्यक्ष के आवेदन पर 6 नामजद व 2-3 अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। जबकि गिरफ्तार अपराधी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया।