अमित कुमार
कोसी टाइम्स@ घैलाढ़,मधेपुरा
घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्ती पंचायत के भगवानी गांव वार्ड नं 1से घैलाढ़ पुलिस ने तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घैलाढ़ थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सुपौल जिला के लौकहा ओपी सीमा एवं मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना सिमा स्थित पीपल पेड़ के पास से तीनों अपराधियों के साथ तीन देसी कट्टा अवैध हथियार वह पांच जिंदा कारतूस के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.
बताया कि तीनों अपराधी एक ही गांव के रहने वाले हैं. तीनों अपराधी अपना नाम दिलखुश कुमार पिता सुरेश यादव, अजय कुमार पिता परशुराम यादव, रंजीत कुमार पिता गणेश यादव, भगवानी गांव वार्ड नंबर 1 थाना घैलाढ़ जिला मधेपुरा निवासी बताया गया. वहीं गुरुवार के दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तीनों अपराधियों के विरुद्ध प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित डीएसपी अजय नारायण यादव एवं घैलाढ़ थाना अध्यक्ष विकास कुमार के मौजूदगी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी अजय नारायण यादव ने बताया कि इधर हाल के दिनों में गम्हरिया थाना घैलाढ़ ओपी एवं परमानपुर ओपी क्षेत्रों में अपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई थी तथा मोबाइल छीनने की घटना घटित हुई थी. इन अपराधिक घटनाओं को देखते हुए गम्हरिया थाना एवं घैलाढ़ ओपी में अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया था. इसी क्रम में ओपी अध्यक्ष घैलाढ़ तथा उसके टीम के सदस्यों के के द्वारा घैलाढ़ ओपी अंतर्गत भगवानी गांव के समीप से तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. जिन अपराध कर्मियों के पास से तीन देसी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराध कर्मियों द्वारा घैलाढ़ ओपी क्षेत्र एवं सुपौल जिला के लौकहा ओपी क्षेत्र में घटित घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है तथा इन सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. अपराध कर्मियों के गिरफ्तारी से इन क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.
इस कार्य में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. वही अपराध कर्मियों के गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी घैलाढ़ थाना अध्यक्ष विकास कुमार, एसआई सत्येंद्र कुमार चौधरी, एएसआई रविंद्र कुमार गोंड, सिपाही रविंद्र कुमार साह एवमं आनंद यादव शामिल थे.