राजीव कुमार
कोसी टाइम्स@ गम्हरिया,मधेपुरा।

विज्ञापन
गम्हरिया पुलिस के द्वारा एक शातिर चोर को गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के सामानों के साथ मंगलवार की देर शाम को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने जानकारी देते हुए कोसी टाइम्स को बताया कि चोरी की गई मोटरसाइकिल एवं चोरी की गई अवैध मोबाइल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है।
बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। अनुसंधान कर्ता सहायक अवर निरीक्षक सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके घर से चोरी का मोटरसाइकिल एवं मोबाइल पुलिस ने बरामद करने में सफलता पाई है। यह भी बताया गया कि इससे पूर्व यह शातिर चोर एक चोरी के मामले में पंजाब में जेल भी गया है।पुलिस के द्वारा इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।बताया गया कि यह शातिर चोर गम्हरिया थानाक्षेत्र के जागीर टोला निवासी सतेंद्र शर्मा का पुत्र शिवम कुमार है।पुलिस के द्वारा बताया गया कि इन्हें थानाक्षेत्र के विश्वकर्मा चौक से गिरफ्तार गया है।