मोहन कुमार/ मधेपुरा/सरकार की ओर से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को अपने पास पड़ोस में साफ-सफाई रखने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है ।स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं बावजूद सरकार का यह अभियान दम तोड़ता दिख रहा है।
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 में कचरा का ढेर स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है। नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या 26 में अधिकांश लोगों की समस्या एक जैसी सुनने को मिलती है ।लोगों ने बताया कि वर्षो पहले निर्मित नाला अभी तक चालू नहीं होने से हमेशा जाम पड़ा रहता है। जमा कचरा से मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है
लोगों ने बताया कि मोहल्ले में एक भी सरकारी चापाकल नही है ।घर में लगा चापाकल के पानी निकासी का कोई पुख्ता इंतजाम भी नहीं है ।
वहीं इस संबंध में वार्ड पार्षद रीता देवी ने बताया कि नियमित साफ-सफाई करायी जाती है ।नाला में लोग घर का कचरा फेंक देते हैं जिससे नाला जाम हो जाता है ऐसे नाला की सफाई करायी जा रही है ।गलियों में पर्याप्त लाइट लगाया गया है ।जलस्तर में गिरावट आने के बाद पेयजल की समस्या उत्पन्न हुई है लेकिन वार्ड के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।