रणजीत कुमार सुमन/मुरलीगंज,मधेपुरा/ शनिवार को मुरलीगंज थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में एसडीएम नीरज कुमार और एसडीपीओ अजय नारायण यादव मौजूद थे।
एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। तजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस जरुरी है किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें।बताया बिना लाइसेंस के तजिया जुलूस निकाले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनात रहेगी।
एसडीएम नीरज कुमार ने शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील किया।कहा जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल उतपन्न करने की कोशिश करने वाले और शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर सीओ मुकेश कुमार सिंह, आरओ विजय प्रताप सिंह, नपं ईओ सुजीत कुमार, डॉ मनोज कुमार, दिनेश मिश्र, उपेंद्र आनंद, रूद्र नारायण यादव, सुरेंद्र यादव, मो रईस, दिलीप खान, उदय चौघरी, सूरज जायसवाल, सुनिल मंडल, गजेंद्र पासवान, ब्रजेश यादव, राजू सनातन, दयानंद शर्मा, अमित बिहारी, अफरोज अहमद, मो. आलम, प्रमोद पोद्दार, ओमप्रकाश भगत, शोएब अंसारी, बबलू साह, लक्षमण पासवान, मो. जब्बार, भालचंद्र यादव, ऋषभ रंजन, प्रमोद मंडल, सिकन्दर पासवान, पवन यादव सहित दर्जनो जनप्रतिनिधि व नगरवासी बैठक में मौजूद थे ।