घैलाढ़,मधेपुरा/ घैलाढ़ थाना परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई.

विज्ञापन
पुलिस पदाधिकारियों ने इसके लिए आमलोगों से सहयोग का अपील किया .घैलाढ़ थानाध्यक्ष विकाश कुमार व सीओ चंदन कुमार की संयुक्त बैठक में कहा गया कि होली का पर्व सौहार्द का पर्व है. इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग कर के खुशी मानते हैं.वहीं उन्होंने कहा कि कोई भी शराब का सेवन या धंधा करते पकड़ा गया तो जेल भेज दिए जायेंगे.
होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है. किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है. बैठक में जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ बीके आर्यन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, मुखिया विमल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव, पवन कुमार यादव, राजदेव सिंह सरपंच हीरा कामती, अरविन्द यादव, सरपंच प्रतिनिधि सचिंदर कुमार यादव, सुरेश यादव, राजद नेता राजनंदन यादव,ब्रह्मदेव तांती सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.