• Others
  • थाना परिसर में ईद उल फितर को लेकर हुआ शांति समिति की बैठक

    मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना परिसर में आगामी ईद उल फितर पर्व को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया। बैठक में विभिन्न पंचायत के समाजसेवी जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी लोग शिरकत किया। श्री कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

    मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना परिसर में आगामी ईद उल फितर पर्व को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया। बैठक में विभिन्न पंचायत के समाजसेवी जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी लोग शिरकत किया।

    श्री कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा आगामी होने वाले ईद उल फितर का पर्व आपसी भाईचारे और प्रेम के प्रतीक का पर्व है। पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी लोगों की है। सभी समुदाय के लोग मुस्लिम समुदाय की इस महत्वपूर्ण पर्व को मनाने में अपना सराहनीय सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार का ऐसी कोई हरकत नहीं हो जिससे शांति व्यवस्था में खलल पैदा हो। प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व को लेकर ईदगाह मस्जिद अन्य जगह-जगह पुलिस बल और पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी। ईद के विशेष नमाज के दौरान खासकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहेंगे। सभी ईदगाह स्थलों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। मौके पर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया गया। इस दौरान लोगों से पुलिस प्रशासन को शांतिपूर्ण माहौल में ईद का पर्व मनाने में सहयोग करने का अपील किया।

    मौके पर जमादार नागमणि सिंह, जमादार मो अब्बास हुसैन,मो मोबीन अजीम,मो शमशाद आलम, उमाशंकर चौधरी,नरेश कुमार साह,मो जहांगीर आलम, मो शादाब आलम, मनोज कुमार शर्मा,प्रदीप कुमार शर्मा,शिवनंदन शर्मा,संजीव झा व मो सोएब, नंदन कुमार समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि अन्य मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together