मधेपुरा प्रतिनिधि
चौसा प्रखंड के मध्य विद्यालय सहोराटोला में प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विद्यालय कर सभी सहयोगी शिक्षक ने शॉल एवं बुके से सम्मानित किया।विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ एवं स्वच्छ छवि का शिक्षक बताया।
कार्यक्रम में मौजूद निकासी एवं व्यवयन पदाधिकारी छविनाथ पासवान ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी कर्मी के साथ लागू होती है। परंतु इनके साथ जितने दिन भी मैंने कार्य किया बहुत कुछ इनसे सीखने का मौका मिला। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक रेणु कुमारी ने कहा कि विद्यालय में इनकी की कमी हमेशा खलेगी।
प्रधानाध्यापक विजय पासवान एवं मो शाहनवाज ने उनके लंबे कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि कुछ लोग अपने कार्यों से अपनी अलग पहचान बनाते हैं, उनमें से पुरुषोत्तम बाबू एक हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठ, स्नेहभाव समर्पण के साथ दायित्वों को पूरा किया।उनके इस अमूल्य योगदान के लिए इन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
मौके पर बीआरपी रंजीत कुमार, पूर्व बीआरपी राजीव अग्रवाल, कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार, शिक्षक मनीष कुमार, कल्पना कुमारी,कुमारी रानी, बीरबल पासवान, गुंजन कुमारी विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद कलाम, सचिव रहमती खातून समेत दर्जनों शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।मालूम हो कि प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार बीते 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो गए।