• Education
  • शिक्षक के सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

    मधेपुरा प्रतिनिधि चौसा प्रखंड के मध्य विद्यालय सहोराटोला में प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विद्यालय कर सभी सहयोगी शिक्षक ने शॉल एवं बुके से सम्मानित किया।विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ एवं स्वच्छ छवि का शिक्षक बताया। कार्यक्रम में


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा प्रतिनिधि
    चौसा प्रखंड के मध्य विद्यालय सहोराटोला में प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विद्यालय कर सभी सहयोगी शिक्षक ने शॉल एवं बुके से सम्मानित किया।विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ एवं स्वच्छ छवि का शिक्षक बताया।

    कार्यक्रम में मौजूद निकासी एवं व्यवयन पदाधिकारी छविनाथ पासवान ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी कर्मी के साथ लागू होती है। परंतु इनके साथ जितने दिन भी मैंने कार्य किया बहुत कुछ इनसे सीखने का मौका मिला। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक रेणु कुमारी ने कहा कि विद्यालय में इनकी की कमी हमेशा खलेगी।
    प्रधानाध्यापक विजय पासवान एवं मो शाहनवाज ने उनके लंबे कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि कुछ लोग अपने कार्यों से अपनी अलग पहचान बनाते हैं, उनमें से पुरुषोत्तम बाबू एक हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठ, स्नेहभाव समर्पण के साथ दायित्वों को पूरा किया।उनके इस अमूल्य योगदान के लिए इन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
    मौके पर बीआरपी रंजीत कुमार, पूर्व बीआरपी राजीव अग्रवाल, कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार, शिक्षक मनीष कुमार, कल्पना कुमारी,कुमारी रानी, बीरबल पासवान, गुंजन कुमारी विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद कलाम, सचिव रहमती खातून समेत दर्जनों शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।मालूम हो कि प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार बीते 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो गए।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।