कोसी टाइम्स ब्यूरो @मधेपुरा
आई.सी.डी.एस निदेशालय, बिहार, पटना के निदेशानुसार हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पोषण पखवारा के दौरान समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं किशोरियों और 6 वर्ष के कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर मेंअपेक्षित सुधार लाने हेतु जन भागीदारी से गतिविधियों का आयोजन स्वास्थ्य शिक्षा जीविका पंचायती राज कृषि स्वच्छता कल्याण केयर इंडिया वर्ल्ड विज़न के समन्वय से किया जाना है।
वही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने बताया कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का लक्ष्य अन्प्रश जैसे ज्वार, बाजरा रागी कोदो चीना इत्यादि के स्वास्थ्य लाभों और कठोर जवलवायु परिस्थितियों में श्री अन्न्न की खेती की उपयुकता के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में पोषण रैली, प्रभात फेरी, हैंड वाशिंग, गृह भर्मण, वृद्धि निगरानी, माता समूह के साथ बैठक, बिहार दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ-सफाई, पोषण बाटिका, दीवाल लेखन, टीकाकरण इत्यादि विषयों पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
वही सोमवार को सिंघेश्वर प्रखंड के लालपुर सर्रोपट्टी वार्ड नो 03 के केंद्र संख्या 84 पर पोषण पखवाड़ा विभिन्न गतिविधियों जैसे कि माताओं के साथ बैठक वृद्धिनिगरानी ,दीवाल लेखन इत्यादि का आयोजन किया गया जिसमे जिला प्रोग्रामपदाधिकारी रश्मि,प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सिंहेश्वर वही चंद्रकलाकुमारी,जिला समन्वयक मो इमरान,प्रखंड समन्वयक चंदन कुमार महिला पर्यवेक्षिका कुमारी अलका सेविका सुलेखा कुमारी सहित पोशक क्षेत्र के लाभुक मौजूद थे
वहीं चंद्रकला कुमारी द्वारा बताया गया कि पोषण पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी गतिविधियों को शत प्रतिशत जन आंदोलन डैशबोर्ड पर अपलोड किया जा रहा है
पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन
कोसी टाइम्स ब्यूरो @मधेपुरा आई.सी.डी.एस निदेशालय, बिहार, पटना के निदेशानुसार हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पोषण पखवारा के दौरान समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं किशोरियों और
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
Your Insights Matter - Let's Discuss This Together
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
Related Stories
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement



