मधेपुरा/ मंगलवार को एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव की अध्यक्षता में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के सभा भवन में छात्र संवाद आयोजित किया । जिसमे बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित होकर सरकार के छात्र और युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ गोलबंद होकर आंदोलन का प्रण लिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला कमिटी के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने इस देश के पढ़े लिखे युवाओं को सड़क पर खड़ा कर दिया है । प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आने बाद आज युवाओं से नौकरी छीना जा रहा है । उन्होंने कहा सरकार ने पहले तो युवाओं से नौकरी छीना है और अब नई शिक्षा नीति लाकर गरीबों के साथ से कलम छीन रही है ।
वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अरुण कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने देश में सार्वजनिक संस्थाओं का विकाश किया । देश में आईआईटी, आईआईएम, जेएनयू जैसे शिक्षण संस्थान खोला ताकि इस देश की गरीब और कमजोड़ आबादी के बच्चे भी उच्च शिक्षा हासिल कर सके लेकिन मोदी सरकार शिक्षण संस्थानों को बेचने पर आमादा है। गरीबों के बच्चों को शिक्षा से वंचित कर देना चाहती है ।
छात्र संवाद की अध्यक्षता कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति एक विनाशकारी नीति है । यह गरीब और कमजोर तबके के बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित करने की साजिश है।
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि एनएसयूआई सरकार की छात्र और युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ जिले भर में छात्र संवाद आयोजित कर छात्र और युवाओं को जागरूक करेगी । सभी महाविद्यालयों के साथ -साथ गांव देहातों में भी नुक्कड़ सभा आयोजित कर छात्रों को जागरूक किया जाएगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला महासचिव नवीन कुमार, आशीष कुमार, कृष्णा मोहन कुमार, अमरदीप कुमार, जयकिशन कुमार, अंशु पासवान, ज्योतिष कुमार, नीतीश कुमार, आलोक कुमार आनंद, लालबहादुर कुमार, रामविलास कुमार, ज्ञानू कुमार, श्रवण कुमार, आशीष कुमार, सुरेश कुमार, श्याम कुमार, शुभम कुमार, आकाश कुमार, आशिफ, आशिक, इम्तियाज, अलताफ, अमरेश कुमार, दिलखुश कुमार, प्रिंस कुमार, कृष्णा राज, सोनू कुमार, अंशु कुमारी, सुमिति कुमारी, काजल कुमारी, सोनी कुमारी, आदित्य, सरोज, राकेश , बिट्टू, रूपेश समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।