पटना ब्यूरो

विज्ञापन
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मार कर अपराधी में हत्या कर दीं.. वे दैनिक जागरण अख़बार के रिपोर्टर थे बताया जाता है कि हाइवे पर पहले अपराधियों ने बाइक को मारी टक्कर और फिर मार दी गोली.
इस घटना को लेकर नेशनल जर्नलिष्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह,राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन ने दु:ख प्रकट करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य योगिनाथ को पत्र लिखकर शिकायत किया है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को आपके राज मे शिकार बनाया जा रहा है. ऐसे अपराधियों पर शख्त कार्रवाई होनी चाहिए.संगठन ने साफ तौर पर कहा है कि यदि अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो राज्य भर मे नेशनल जर्नलिष्ट एसोसिएशन के साथी आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे.