मधेपुरा/ जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का बुधवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कई रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया।
रक्तदान के क्षेत्र में जिले का मान बढ़ाने वाली राज्यस्तरीय सम्मान प्राप्त समाजसेवी गरिमा उर्विशा एवं युवा गायक व कोरोना योद्धा सुनीत साना भी इस मौके पर शामिल हुए. उनकी प्रेरणा से शहर के वार्ड नंबर 19 निवासी आशीष यादव की पत्नी निशी राज ने इस मौके पर अपना प्रथम रक्तदान कर मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना की.
रक्तदान के बाद उन्होंने बताया कि वो गरिमा उर्विशा द्वारा किये गये अबतक के 12 रक्तदान से प्रेरित होकर अपना रक्तदान कर रही हैं। उन्होंने बताया कि ये उनका सौभाग्य है कि उनका रक्त किसी जरूरतमंद के शरीर में बहेगा और उनके एक रक्तदान से 3 अलग-अलग लोगों की जान बचाई जा सकती है। वे रक्तदान कर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। भविष्य में भी रक्तदान करने का उन्होंने संकल्प लिया है.