मधेपुरा/ रविवार को भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) एवं राधा कृष्ण संगम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गोशाला परिसर, अम्बेदकर नगर स्थित उपेन्द्र योगेंद्र मंच एवं दशरथ प्रसाद सिंह मैदान पर संयुक्त रूप से तीन दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव का शुभ उद्घाटन संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड इप्टा के शैलेन्द्र जी ने महोत्सव का विषय प्रवेश करते हुए कहा कि आज गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल व आंबेडकर के देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को येन केन प्रकरण रौंदा जा रहा है। देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां आमजनों को सांस भी लेना दूभर हो गया है। इस परिवेश में इप्टा की भूमिका काफी बढ़ गई है।
मौके पर समाजसेवी चंद्रशेखर ने प्राचीन संस्कृति को मुख्य धारा में जोड़कर देश को आगे के जाने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए प्रख्यात लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने कहा कि समाज, संविधान, गैरबराबरी, रोजगार, भ्रष्टाचार, अनाचार वो व्यभिचार के खिलाफ जीवन जीवन पर्यन्त वो बेबाक बोलती रहूंगी। उन्होंने कहा कि बिहार को आगे के जाने के लिए यहां से पलायन को रोकना होगा।
मौके पर इप्टा अध्यक्ष प्रो नरेश कुमार ने कहा कि ये मधेपुरा के लिए शौभाग्य है कि देश के कोने कोने से नाट्य टीम पहुंची है जो सामाजिक परिवर्तन में मिल का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में इप्टा का झंडोत्तोलन किया गया जिसमें इप्टा के प्रदेश महामंत्री फिरोज अशरफ के अलावे उपाध्यक्ष प्रो सचिंद्र महतो, प्रो विनय कुमार चौधरी, डॉ आलोक कुमार, उपाध्यक्ष शंकर कुमार, समाजसेवी चंद्रशेखर, प्रीति यादव, प्रो रामचंद्र मंडल, प्रो मणिकांत वर्मा, समाजसेवी विनीता भारती समेत दर्जनों आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

विज्ञापन
राधा कृष्ण संगम ट्रस्ट के अध्यक्ष वो इप्टा के संरक्षक पृथ्वीराज यदुवंशी के संचालन में चले कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम संयोजक सुभाष चंद्र की ओर से स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम के उत्तरार्ध में इप्टा से जुड़े मनीषियों यथा इप्टा के पूर्व अध्यक्ष शिवनेश्वरी प्रसाद यादव, संगीत के क्षेत्र में अग्रगण्य स्थान पर रहे प्रो योगेंद्र प्रसाद यादव, उपेन्द्र प्रसाद यादव, इप्टा के विभिन्न दायित्वों को सुशोभित करने वाले दशरथ प्रसाद सिंह कुलिश, डॉ देवाशीष बोस, प्रो नईम फारुकी एवं युवा अवस्था में ही काल के गाल में सामने वाले प्रखर पत्रकार मनदीप को श्रद्धांजलि दिया गया।

पूरे कार्यक्रम में झूमते रहे दर्शक : कार्यक्रम के प्रथम दिन केपीएस स्कूल एवं यूके इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं की ओर से क्रमशः कजरी एवं बिहार गौरव गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की गई। पटना इप्टा एवं मधुबनी इप्टा की ओर से वीरगति एवं महाभारत एक्सटेंशन नाटक का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। कार्यक्रम के मध्य में देश की प्रख्यात लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने वायरल गीतों यथा बिहार में का बा, यूपी में का बा, नौकरी कैहिया मिली, देश के इकोनॉमनी के बैठ गेल भट्ठा आदि गीतों की प्रस्तुति से पूरा जनसमूह आंदोलित एवं स्पंदित ही गया और इन्हें काफी सराहा और दर्शकों ने इन्हें भरपूर प्यार दिया। नेहा के साथ सेल्फी लेने में सैकड़ों युवाओं की भीड़ लगी रही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ नायडू एवं समाजसेवी चंद्रशेखर के आलावे श्रीराम स्पाइन एंड ट्रामा सेंटर के डॉ सुनील कुमार, आर आर ग्रीनफील्ड स्कूल के निदेशक राजेश कुमार, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, मुरलीगंज के निदेशक मानव सिंह, केपीएस स्कूल के निदेशक अमन प्रकाश, यूके इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ शिवम कुमार, डिवाइन पब्लिक स्कूल, आलमनगर के निदेशक नवीन निषाद, आर्यागो के निदेशक चेतन आनंद, आनंद अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ आरके पप्पू, पवनहंस आंख अस्पताल के डॉ संजय कुमार, मानिकपुर पंचायत के सरपंच संजय कुमार यादव, पूजा कम्युनिकेशन, पुरानी बाजार के इंदल कुमार, बाबा ब्रिक्स एवं फूल्स, मूलीगंज के मनोज दास, पूर्व मुखिया मनोज यादव, महिला उद्यमी वो समाजसेवी प्रीति यादव, दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी के निदेशक विमलकिशोर गौतम, होली क्रॉस स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ वंदना कुमारी एवं समाजसेवी गजेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष, मदनपुर रवींद्र कुमार, मां जानकी चेरिटेबल ट्रस्ट के डॉ मृणाल यादव एवं पूर्व मुखिया अजीर बिहारी, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन,मुरलीगंज, डॉ संतोष, बिहार इप्टा के प्रधान महासचिव फिरोज अशरफ समेत दर्जनों लोगों की मुख्य भूमिका रही।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन इप्टा कोषाध्यक्ष तुर्बशु उर्फ बंटी ने किया।