मुरलीगंज, मधेपुरा । प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में कार्य पूर्ण कर चुके लाभुकों को घर की चाभियां सौंपी गई। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सोमवार को आयोजित गृह प्रवेश समारोह में 116 लाभुकों को नव-निर्मित घरों की चाबियां सौंपी गईं। इस दौरान नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि योजना के अंतर्गत लाभुकों को तीन किस्तों में कुल 2 लाख रुपये की राशि दी गई थी। विभागीय निर्देशानुसार तय समय सीमा के भीतर लाभुकों ने आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया। इसी क्रम में नव-निर्मित घरों में गृह प्रवेश की अनुमति देते हुए लाभुकों को चाबियां सौंपी गईं।

विज्ञापन
उन्होंने बताया कि अब तक नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 660 लाभुक इस योजना का लाभ ले चुके हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष सर्जना सिद्धि ने बताया कि जिन लाभुकों को योजना की सभी किस्तें प्राप्त हो चुकी थीं और जिन्होंने अपना घर बनाकर तैयार कर लिया था, उन्हें आज विधिवत गृह प्रवेश कराया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना ने बेघर परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया है। इस अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र में उत्सवी माहौल देखने को मिला। लाभुकों और उनके परिजनों ने अपने नए घर में प्रवेश करते समय प्रसन्नता व्यक्त की और सरकार व नगर पंचायत प्रशासन के प्रति आभार जताया।
मौके पर नपं उपाध्यक्ष आनंद कुमार उर्फ श्याम ठाकुर, उदय चौधरी, सुजीत कुमार शास्त्री, गजेंद्र पासवान, पवन यादव अन्य जप्रतिनिधि एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।