उदाकिशुनगंज, मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को हाट और बस स्टैंड के बंदोबस्ती की प्रक्रिया अपनाया गया। प्रक्रिया के तहत अधिक बोली लगाने वाले को हाट और बस स्टैंड दिया गया। प्रक्रिया के दौरान सशक्त कमेटी के सदस्य, ईओ,वार्ड पार्षद व तीनों स्थानों पर बोली लगाने वाले मात्र तीन लोग मौजूद थे। सबसे पहले राजस्व हाट दुर्गा स्थान के लिए तीन लोग नगर परिषद कार्यालय में अग्रिम के तौर पर 85 हजार 963 रुपये का चेक की राशि बोली लगाने वाले नीतीश राणा , प्रकाश कुमार व निलेश कुमार द्वारा किया गया था।
शनिवार को जैसे ही शैरात के लिए डाक की बोली लगना शुरू हुआ । उसमें सबसे ज्यादा बोली तीनों राउंड में प्रकाश कुमार द्वारा दो लाख 16 हजार 250 रुपये लगाया गया। इस तरह राजस्व हाट दुर्गा मंदिर प्रकाश कुमार को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात राजस्व हाट रहटा चौक के लिए भी उक्त तीनों ने अग्रिम के तौर पर 42 हजार रुपए चेक का चेक जमा किया । जिसमें फाइनल राउंड में सबसे अधिक बोली प्रकाश कुमार एक लाख छह हजार 100 सौ रुपये लगाया गया।इस तरह राजस्व हाट रहटा चौक भी प्रकाश कुमार को ही प्राप्त हुआ। सबसे अंत में फुलौत चौक बस स्टैंड व कला भवन के सामने टेंपो स्टैंड का सैरात किया गया। इसमें में उक्त उक्त तीनों लोगों ने अग्रिम पूर्व में ही एक लाख रुपए का चेक जमा नगर परिषद कार्यालय में जमा कर रखा था। इसमें भी सबसे अधिक बोली तीनों राउंड में नीतीश राणा के द्वारा दो लाख 52 हजार रुपये लगाया।इस तरह फुलौत चौक बस स्टैंड व कला भवन टैंपू स्टैंड नीतीश राणा को दिया गया। बताया गया कि बड़ी गाड़िया फिलहाल टैक्स के दायरे से बाहर रहेगा। छोटी गाड़िया जैसे जीप, टेंपो व अन्य गाड़ियां टैक्स के दायरे में आएगी।
बंदोबस्त प्रक्रिया में कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टिपु मिश्रा सहित सशक्त कमेटी के सदस्य संजू भारती,पवन मंडल,मु. फारूक के अलावे जेई ऋतुराज शानु, वार्ड पार्षद रमण कुमार राणा, अजय मंडल, संजय मार्शल, मु. शुऐव उद्दीन, विनोद यादव, नित्यानंद यादव के अलावे सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे। कुछ लोगों ने बताया कि बंदोबस्ती के लिए प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण वंचित रह गए। जानकारी के अभाव में कम ही लोग बोली में शामिल हो पाए । लोगों ने बताया कि नप द्वारा अंदर ही अंदर सेंटिंग कर बंदोबस्ती की प्रक्रिया अपना लिया गया। इस बात को लेकर खूब चर्चा हो रही है।