मधेपुरा/ शुक्रवार को महिषी के विधायक गौतम कृष्ण अपने गुरु व श्री मधेपुरा गोशाला के सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी से मिलने गोशाला परिसर पहुंचे जहां उनसे आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात विधायक ने यदुवंशी लाइब्रेरी के दर्जनों छात्रों से मिलकर काफी देर तक बात चीत की तथा छात्रों के सभी सवालों का उत्तर दिया। यदुवंशी लाइब्रेरी के छात्रों से बातचीत के दरम्यान विधायक गौतम कृष्ण ने कहा कि यदुवंशी से मुझे टीपी कालेज मधेपुरा में पढ़े थे और मैं एक शिक्षक के रूप में इनसे काफी प्रभावित हुआ और जीवन में उनके बताए राह पर चलकर यहां तक पहुंचा हूं।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता केवल और केवल जुनून का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आप अपने आपको 24 घंटों में कम से कम 12 घंटों का समय पठन पाठन में झोंक दें और समय का दुरुपयोग नहीं करें, सफलता आपके कदमों में होगा। उन्होंने छात्रों के पूछे गए दर्जनों सवालों का उत्तर देते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता का पहले सिलेबस का अध्ययन करें फिर समय सीमा के अंदर रूटीन बनाकर तैयारी प्रारंभ करें। उन्होंने छात्रों को बीपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के तैयारी, सिलेबस, समय प्रबंधन, सकारात्मक सोच सहित दर्जनों टिप्स दिए।
ज्ञातव्य हो कि श्री गौतम बीडीओ से त्यागपत्र देकर समाजसेवा का संकल्प लिया था और वर्तमान विधानसभा चुनाव 2025 में वे महिषी विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए हैं। बताते चलें कि विधायक श्री गौतम अभी बीपीएससी से बीएनएमयू में असिस्टेंट प्रोफेसर में भी चयनित हुए हैं। सर्वप्रथम यदुवंशी लाइब्रेरी की छात्रा प्रियंका गुप्ता ने उनका स्वागत किया तथा आशीष सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।














