नेहा मोटर्स पुरैनी के संचालक मनौवर हुसैन के जन्मदिन पर उन्हें ग्रीन प्लांट भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।बीती रात्रि जियो पेट्रोल पंप चौसा में उनका 51 वां जन्मोत्सव मनाया गया।इस मौके पर सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता सह साहित्यकार संजय कुमार सुमन ने एक ग्रीन प्लांट सप्रेम भेंट की।
बता दें कि सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के कार्यकर्ता प्रत्येक वर्ष अपने आसपास में पेड़ पौधे लगाकर प्रदूषण को कम करने और स्वेच्छा से पौधरोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में काम कर रहे हैं। सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी का कहना है कि पौधरोपण के लिए सभी युवा अपने-अपने स्तर पर पौधारोपण में आगे आएं तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए व उसकी संभाल करे। आज का स्वार्थी मानव पेड़ तो काटता गया, लेकिन पेड़ लगाना भूल गया। इससे पर्यावरण में असंतुलन की समस्या आज बहुत उग्र हो गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार सुमन ने कहा कि विकास के नाम पर वृक्षों की अंधाधुंध कटाई और बेलगाम बढ़ती जनसंख्या से धरती पर पर्यावरण संकट बढ़ता जा रहा है। सरकारों को जितना हरियाली के लिए प्रयास करना चाहिए था, उतना नहीं हुआ है। कुछ समझदार लोगों में पेड़ों के प्रति जागरूकता अवश्य बढ़ी है।जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने का कार्य हमारी टीम द्वारा एक मुहिम के रूप में किया जा रहा है। जिसमे पिछले पांच वर्षों से चौसा के लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कर्तव्य को याद करवाने व युवा पीढ़ी को पौधारोपण के प्रति जागरूक करने के लिए जन्मदिन पर पौधारोपण की मुहिम हिस्सा लेते रहते हैं। इससे पूर्व में लगाये आम,अशोका,कदम्ब,आवला आदि के पौधे शुद्ध हवा के साथ फल देते हुए लहलहा रहे है।उन्होंने कहा कि पौधारोपण आज के समय की मुख्य जरूरत है और हम सभी को पर्यावरण संरक्षण को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए । जन्मदिन पर पौधारोपण करने के लिए आप हमारी टीम के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते है।
मौके पर जियो पेट्रोल पंप के संचालक शिवम कुमार, अमित झा,मो अंजार, सिंटू कुमार, मोहम्मद पप्पू, मोहम्मद टीपू, मोहम्मद अमान, आतिफा खातून, मोहम्मद असद, मोहम्मद जावेद, नीतीश कुमार,उज्जवल कुमार,राजन कुमार,निरंजन कुमार, मनोज कुमार,मोहम्मद सज्जाद,मोहम्मद दिलदार, मोहम्मद मुहाफिज,मोहम्मद मुन्ना समेत दर्जनों जो लोग उपस्थित थे।