• Education
  • तरंग प्रतियोगिताओं आयोजन को लेकर बीआरसी चौसा में बैठक,कमिटी का गठन

    चौसा, मधेपुरा/कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तरंग प्रतियोगिताओं का आयोजन को लेकर आज शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र चौसा परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की।मौके पर प्रखंड स्तरीय आयोजन समिति का गठन भी किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    चौसा, मधेपुरा/कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तरंग प्रतियोगिताओं का आयोजन को लेकर आज शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र चौसा परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की।मौके पर प्रखंड स्तरीय आयोजन समिति का गठन भी किया गया।


    बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने बताया कि प्रखंड स्तरीय खेल कूद का आयोजन आगामी 1 दिसम्बर से 10 दिसंबर तक आयोजित होंगे।इसमें दलीय प्रतिस्पर्धाएं यथा फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके पूर्व संकुल स्तर पर आगामी 24 नवम्बर को खेल कूद आयोजित होंगे।जिसमें चयनित प्रतिभागी प्रखंड स्तरीय खेल कूद में भाग लेंगे।जबकि जिलास्तरीय प्रतियोगिता 12 से 16 दिसंबर तक जिला मुख्यालय में आयोजित होंगी।
    उन्होंने बताया कि केवल एथलेटिक्स विधा की तीनों आयु वर्ग 12, 14 व 17 बालक-बालिका की प्रतियोगिता संकुल स्तर से प्रारंभ होगी। जबकि दलीय स्पर्धाओं में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं की टीमों की आपसी प्रतियोगिता कराकर एक अच्छी टीम तैयार की जाएगी। फिर उस टीम को जिला में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। तरंग प्रतियोगिता के लिए प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई। इस पांच सदस्यीय कमेटी में अध्यक्ष के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदस्य आयोजन सचिव के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा, सदस्य के रूप में चौसा प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक समेत खेल संघों से जुड़े हुए व्यक्ति जिनमें श्रवण कुमार पासवान, यासिर हमीद, मुन्ना माहिर, नायक आजाद, निरंजन यादव को चुना गया।


    बैठक में थानाध्यक्ष किशोर कुमार,पूर्व बीआरपी दयाशंकर शर्मा, राजीव अग्रवाल,सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश पर्व, रामचंद्र सिंह, विजय कुमार यादव, अरुण कुमार झा, उमेश प्रसाद यादव, विजय पासवान,शारिक अनवर, अमलेश राय, जनता उच्च विद्यालय चौसा के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयानंद यादव,शारीरिक शिक्षक पंकज कुमार यादव, पूर्व समन्वयक विजय कुमार, प्रेम प्रकाश, आशीष कुमार, मुकेश कुमार, निरंजन कुमार राय, पंकज कुमार, प्रवीण कुमार,पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान,नायक आजाद, यासिर हमीद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।