मधेपुरा/ मधेपुरा के विभिन्न जन समस्याओं को लेकर मधेपुरा के नागरिकों को एक मंच पर लाने के लिए 25 अगस्त 2024 को बीपी मंडल जयंती के मौके पर शिवनंदन प्रसाद मंडल विधि महाविद्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मधेपुरा जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, बुद्धिजीवी, छात्र, नौजवान सहित सभी वर्गों के लोग मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता की सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने किया। बैठक में सर्वसम्मति उपस्थित लोगों ने मधेपुरा के जन समस्याओं के निदान के लिए अपनी अपनी राजनीतिक पहचान छोड़कर एक मंच पर आने का निर्णय लिया। इसके लिए एक संगठन बनाने की भी बात हुई जिसका नामांकरण सर्वसम्मति से नागरिक मंच रखा गया।
बैठक में प्रमोद प्रभाकर, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रत्याशी विजय कुमार विमल, राजद के वरीय नेता विजेंद्र प्रसाद यादव, जदयू के प्रदेश महासचिव डॉक्टर सत्यजीत, राजद के प्रदेश महासचिव राजेश रजनीश, जदयू के वरीय नेता नरेश पासवान, सीपीआईएम के नेता गणेश मानव, सीपीआईएमएल के रामचंद्र दास आदि मौजूद थे जिन्हें नागरिक मंच का संरक्षक बनाया गया । बैठक में सर्व समिति से सेवानिवृत शिक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव को अध्यक्ष पूर्व मुखिया अनिल अनल को महासचिव, अरविंद यादव को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही विद्याधर मुखिया, अमेश यादव, पंकज यादव, राहुल यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया जबकि निशांत यादव संजीव कुमार कृष्ण कुमार रमेश शर्मा को सचिव बनाया गया। इसके साथ ही पिंटू कुमार को सहायक कोषाध्यक्ष और वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे को सहायक सचिव बनाया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नागरिक मंच के द्वारा सबसे पहले मधेपुरा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के लिए आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस कड़ी में 31 अगस्त 2024 को मधेपुरा जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज पर 11 बजे दिन को एक दिवसीय महाधारणा दिया जाएगा।